गिरिडीह. डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया ने गुरुवार को मकतपुर उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि एक से 17 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवारा का आयोजन किया जायेगा. दो अक्तूबर को गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सरकारी स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन स्कूली छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के टिप्स दिये जायेंगे. इस दौरान डीइओ ने विद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं के नामांकन और उनके ठहराव पर भी बल दिया. डीइओ ने कहा कि दो अक्तूबर को सभी सरकारी उच्च विद्यालय में एसएमसी व एसएमडीसी की विशेष बैठक होगी. उक्त बैठक में विद्यालय विकास के लिए योजनाओं का भी चयन किया जायेगा. डीइओ ने कहा कि उच्च विद्यालयों में विकास कोष की राशि वर्षों से पड़ी है. उन्होंने कहा कि एसएमडीसी के अध्यक्ष विधायक होते हैं, लिहाजा विधायक की अगुआई में बैठक कर प्रधानाध्यापक विद्यालय के विकास में राशि को खर्च करें.
डीइओ ने सरकारी स्कूलों में पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया. दो अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन जिले के सभी सरकारी विद्यालय खुले रहेंगे. इस दौरान प्रधानाध्यापक बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायें. डीइओ ने कहा कि मध्य विद्यालयों में गांधी जयंती के दिन बच्चों को स्वादिष्ट भोजन भी कराना है. बैठक में सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह, मकतपुर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामचंद्र प्रसाद गुप्ता आदि मौजूद थे.