17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में बनेंगे दो पावर सब स्टेशन

बिजली संकट झेल रहे गिरिडीह शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए राहत की खबर है. यहां दो सब स्टेशन बनाने की स्वीकृति मिल गयी है. फिलहाल भोरंडीहा स्थित सब स्टेशन से शहर में बिजली आपूर्ति होती है. दो नये सब स्टेशन बनने से इस पर लोड कम होगा, जिससे शहरी क्षेत्र की दो लाख की […]

बिजली संकट झेल रहे गिरिडीह शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए राहत की खबर है. यहां दो सब स्टेशन बनाने की स्वीकृति मिल गयी है. फिलहाल भोरंडीहा स्थित सब स्टेशन से शहर में बिजली आपूर्ति होती है. दो नये सब स्टेशन बनने से इस पर लोड कम होगा, जिससे शहरी क्षेत्र की दो लाख की आबादी को अनियमित बिजली से निजात मिलेगी.
गिरिडीह : विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने मंगलवार को कहा कि गिरिडीह में बिजली समस्या समाधान को लेकर जल्द ही दो पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा. सरकार ने इस योजना की स्वीकृति दे दी है. वह मंगलवार को विधायक मद से निर्मित इलाहाबाद बैंक से लेकर प्रभात खबर कार्यालय(गिरिडीह) तक पीसीसी सड़क के उद‍्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. विधायक ने कहा कि यह सड़क जो कि अब मेन रोड से बस स्टैंड जाने के लिए एकमात्र रास्ता है, वह काफी जीर्ण शीर्ण अवस्था में था. यातायात की सहूलियत को देखते हुए आंबेडकर चौक से बस स्टैंड रोड जाने का रास्ता वन वे हो जाने से इस सड़क पर काफी जाम की समस्या लगने लगी थी. अब इस सड़क के बन जाने से उक्त पथ पर आवागमन सहज हो जायेगा.
इसी माह शुरू होगा काम : विधायक ने कहा कि गिरिडीह शहर में बिजली का जो अधिक भार था वह पावर सब स्टेशन बनने से कम हो जायेगा. इसका काम इसी माह में शुरू हो जायेगा. पावर सब स्टेशन बस स्टैंड और पचंबा में बनाये जायेंगे. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह, सुजीत कपिस्वे, शंभू सामन्तो, हब्लू गुप्ता, दीपक स्वर्णकार, संजय सिंह, अनूप सिन्हा, सगीर अंसारी, प्रकाश दास, विजय सिंह, संत कुमार लल्लू, रंजन सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें