11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैली निकाल दी स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

गिरिडीह. स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पर्षद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में गुरुवार को जागरूकता रैली और नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से लोगों को स्वच्छता की जानकारी दी गयी. इसी कड़ी में वार्ड नंबर 25 में नप उपाध्यक्ष राकेश मोदी की अगुवाई में जागरूकता रैली निकाली गयी. उन्होंने लोगों से […]

गिरिडीह. स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पर्षद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में गुरुवार को जागरूकता रैली और नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से लोगों को स्वच्छता की जानकारी दी गयी. इसी कड़ी में वार्ड नंबर 25 में नप उपाध्यक्ष राकेश मोदी की अगुवाई में जागरूकता रैली निकाली गयी. उन्होंने लोगों से अपने घरों में शौचालय निर्माण कराने की बात कही. इसके लिए सरकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया.

इधर कोलडीहा में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. इस मौके पर नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने खुले में शौच से मुक्ति के लिए जागरूक किया. नप द्वारा दो किस्तों में राशि दी जा रही है. लोग इसका अधिक से अधिक लाभ उठायें. उन्होंने कहा कि गंदगी कई बीमारी की जड़ होती है. ऐसे में सबको जागरूक होने की जरूरी है. मौके पर वार्ड पार्षद युसूफ अंसारी समेत कई मौजूद थे. इधर बभनटोली, पुलिस लाइन, बरवाडीह आदि इलाकों में भी जागरूकता रैली निकाली गयी. मौके पर वार्ड पार्षद बाबुल प्रसाद गुप्ता, असद उल्लाह समेत कई लोग मौजूद थे.

श्री गुप्ता ने लोगों को अपने अपने घरों में शौचालय बनाने की अपील की. कहा कि जिनके घरों में शौचालय नहीं है उन घरों में केंद्र सरकार शौचालय का निर्माण करवा रही है. लोगों को इसका व्यापक लाभ उठाने की जरूरत है. शहरी क्षेत्र के वार्ड 21 में भी जागरूकता रैली निकाली गयी. मौके पर वार्ड पार्षद पुष्पा देवी, मनोरमा देवी, मुगली हांसदा, जीवन दास, सीटी मैनेजर प्रशांत भारतीय, प्रमेय मंदिलवार, सौरभ उपाध्याय, उमेश प्रसाद वर्मा, त्रिपुरारी प्रसाद वर्मा आदि मौजूद थे. इनके अलावे कई अन्य वार्डों में भी जागरूकता रैली निकाली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें