10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गावां : मलेरिया से एक की मौत, दर्जनों आक्रांत

गावां : गावां में सोमवार को मलेरिया से एक बच्चे की मौत हो गयी. गावां निवासी सहदेव राम का पुत्र पप्पू कुमार कई दिनों से मलेरिया से आक्रांत था. स्थानीय स्तर पर इलाज कराने के बाद गिरिडीह में उसका इलाज कराया जा रहा था. इस दौरान सोमवार को उसने दम तोड़ दिया. हालांकि इसकी पुष्टि […]

गावां : गावां में सोमवार को मलेरिया से एक बच्चे की मौत हो गयी. गावां निवासी सहदेव राम का पुत्र पप्पू कुमार कई दिनों से मलेरिया से आक्रांत था. स्थानीय स्तर पर इलाज कराने के बाद गिरिडीह में उसका इलाज कराया जा रहा था. इस दौरान सोमवार को उसने दम तोड़ दिया. हालांकि इसकी पुष्टि आधिकारिक स्तर पर नहीं हुई है. गावां अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुनील बड़ाइक देवघर श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्त हैं.
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मौसमी बुखार का दौर चल रहा है. उन्होंने अस्पताल के टेक्निशियन व चिकित्सक डॉ सत्यनारायण महतो को पूरी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है.
दो दिनों में 81 लोग पहुंचे अस्पताल : प्रखंड में मौसमी बुखार का प्रकोप किस कदर फैला हुआ है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गावां अस्पताल में दो दिनों शनिवार और सोमवार को ही बुखार से पीड़ित 81 मरीज पहुंचे. इससे में 44 लोग मलेरिया से पीड़ित मिले. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है.
सोमवार को ही गावां निवासी ममता सिन्हा बुखार से पीड़ित अपनी बच्ची मोनिका सिन्हा (8 वर्ष) और पुत्र आर्यन सिन्हा (10 वर्ष) को लेकर गावां अस्पताल पहुंची. बताया कि चौबीस घंटे से बच्ची का बुखार नहीं उतर रहा है. अंतत: सरकारी अस्पताल में सिर्फ बच्चे का रक्त जांच करवाकर उसे गावां बाजार स्थित निजी चिकित्सक के यहां ले गये.
एक चिकित्सक के भरोसे चल रहा है अस्पताल : गावां अस्पताल महज एक चिकित्सक के भरोसे चल रहा है. डा. सत्यनारायण महतो अस्पताल का काम देख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें