Advertisement
वर्षों से बंद नावागढ़ चट्टी का स्वास्थ्य उपकेंद्र खुला
राजधनवार : पिछले कई वर्षों से बंद नावागढ चट्टी का स्वास्थ्य उपकेंद्र सोमवार को खुल गया. अस्पताल के खुलने से यहां के ग्रामीणों में हर्ष है. इस बाबत ग्रामीण गुरुचरण प्रसाद ने बताया कि पूर्व एएनएम उषा सेलेन कुजूर की सेवानिवृत्ति के बाद से लगभग 6-7 साल से स्वास्थ्य उपकेंद्र का ताला नहीं खुला था. […]
राजधनवार : पिछले कई वर्षों से बंद नावागढ चट्टी का स्वास्थ्य उपकेंद्र सोमवार को खुल गया. अस्पताल के खुलने से यहां के ग्रामीणों में हर्ष है. इस बाबत ग्रामीण गुरुचरण प्रसाद ने बताया कि पूर्व एएनएम उषा सेलेन कुजूर की सेवानिवृत्ति के बाद से लगभग 6-7 साल से स्वास्थ्य उपकेंद्र का ताला नहीं खुला था. ग्रामीणों को 18 किमी दूर राजधनवार जाकर इलाज करवाना पड़ रहा था. ग्रामीण शशिकांत ने मामले को मुख्यमंत्री जनसंवाद तक पहुंचाया. मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद कार्रवाई में विलंब देख मुखिया संजय कुमार साव ने पुन: सरकार से संपर्क किया. परिणाम स्वरूप सोमवार को उपकेंद्र दोबारा खुल गया. आज उपकेंद्र की साफ-सफाई की गयी. वहीं कुछ लोगों का इलाज भी किया गया. इस दौरान ओआरएस के पैकेट भी बांटे गये.
मुखिया संजय साव ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अनुसार इस उपकेंद्र के लिए तनवीर आलम को एमपीडब्ल्यू तथा एक नर्स को पदस्थापित किया गया है, जो प्रति दिन अपने सेवा देंगे. वहीं चिकित्सक भी सप्ताह में एक या दो दिन आया करेंगे. मौके पर एमटीएस अजय वर्मा, प्रेमलता कुमारी, अमित कुंडल, रामकिशुन सिंह, अजीत पांजा, महेश आनंद, महेंद्र ठाकुर, जीतू कसेरा, लक्ष्मी नारायण नायक, बासुदेव राम, महादेव नायक, रामदेव नायक, श्याम नंदन कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement