उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने सोमवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों में जाकर जांच की और स्वास्थ्य कर्मियों को कई निर्देश दिया.
गिरिडीह : डीसी सोमवार को 12.30 बजे सदर अस्पताल पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया और दवा वितरण व स्टॉक पंजी की जांच की. इसके बाद डेंटल, सामन्य वार्ड विभाग व आउटडोर का जायजा लिया. उन्होंने एंटी रेबिज सूई के स्टॉक व रजिस्ट्रेशन की भी जानकारी ली. कर्मियों ने बताया कि अभी तक 30 मरीजों को एंटी रेबिज की सूई दी गयी है, वहीं पर्याप्त मात्रा में सूई भी उपलब्ध है. इस क्रम में उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों को बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने का निर्देश दिया.
सामान्य वार्ड विभाग में एसी लगाने का आदेश
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने सामान्य वार्ड विभाग में एसी लगाने व आउटडोर में खराब पड़े टीवी की मरम्मत कराने का निर्देश दिया. इस क्रम में अस्पताल प्रबंधक देवकी राणा ने उपायुक्त के समक्ष गंदगी व नव निर्मित शौचालय के पास नाली नहीं होने के कारण उत्पन्न गंदगी की जानकारी दी.
इस पर उपायुक्त ने शौचालय के पास नाली निर्माण के मुद्दे पर सीएस से बात करने की बात कही. साथ ही गंदगी के सवाल पर नप द्वारा सदर अस्पताल में एक ट्राॅली रखने व प्रतिदिन इसकी साफ-सफाई को ले दिशा निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने को ले हरसंभव प्रयास किया जायेगा.