27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैन में लदी 100 पेटी अवैध शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

एसपी के निर्देश पर बुधवार को कार्रवाई करते हुए बेंगाबाद पुलिस ने वैन के साथ100 पेटी शराब जब्त किया. साथ ही मौके से तीन लोगों को भी पकड़ा. कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप है. बेंगाबाद. बेंगाबाद पुलिस ने गिरिडीह-मधुपुर मुख्य मार्ग पर डाकबंगला के पास बुधवार को सौ पेटी शराब के साथ एक […]

एसपी के निर्देश पर बुधवार को कार्रवाई करते हुए बेंगाबाद पुलिस ने वैन के साथ100 पेटी शराब जब्त किया. साथ ही मौके से तीन लोगों को भी पकड़ा. कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप है.
बेंगाबाद. बेंगाबाद पुलिस ने गिरिडीह-मधुपुर मुख्य मार्ग पर डाकबंगला के पास बुधवार को सौ पेटी शराब के साथ एक पिकअप वैन को जब्त किया. इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.
घटना सुबह दस बजे के आसपास की है. पुलिस अंचल निरीक्षक रामलाल राम ने पत्रकारों को बताया कि एसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी. उक्त वैन में गिरिडीह से अवैध शराब बिहार भेजी जा रही थी. इसकी गुप्त सूचना एसपी को मिली. उन्होंने तत्काल बेंगाबाद पुलिस को सतर्क कर वैन को पकड़ने का आदेश दिया. इसके बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी मनोज कुमार ने टीम का गठन किया. टीम में एएसआइ जेपीएन सिन्हा और विनोद कुमार सिंह भी शामिल थे. उक्त वैन तेजी से बेंगाबाद के रास्ते देवघर जिले के देवीपुर की ओर जा रहा था. टीम ने पीछा कर वैन को डाकबंगला के पास पकड़ लिया.
शराब की पेटियों को तिरपाल से ढंक कर ले जाया जा रहा था. इस संबंध में बेंगाबाद थाना में कांड संख्या 168/16 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पकड़े गये लोगों में पालाजोरी थाना क्षेत्र के चकरमा निवासी मुख्तार अंसारी, छपरा बिहार के राजकुमार प्रसाद व देवघर जिला अंतर्गत रोहिनी निवासी संजय कुमार गुप्ता शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें