Advertisement
नाबालिग से छेड़खानी पर मारपीट, एक घायल
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के चंदननगर में मंगलवार की रात को नाबालिग लड़की से छेड़खानी को लेकर मारपीट हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जांच के लिए गांव पहुंची. बताया जाता है कि एक नाबालिग लड़की रात में अपने रिश्तेदार के यहां से आ रही थी. तभी एक युवक ने उसका हाथ […]
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के चंदननगर में मंगलवार की रात को नाबालिग लड़की से छेड़खानी को लेकर मारपीट हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जांच के लिए गांव पहुंची. बताया जाता है कि एक नाबालिग लड़की रात में अपने रिश्तेदार के यहां से आ रही थी. तभी एक युवक ने उसका हाथ पकड़ कर बदतमीजी शुरू कर दी. लड़की ने शोर मचाने पर उसके घर वाले पहुंचे और आरोपी युवक से पूछताछ की़ इस पर दोनों के परिजन भिड़ गये.
इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे ग्रामीण रमेशचंद्र झा घायल हो गये. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में लड़की ने मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया गया है. इसमें चिरंजीवी नामक युवक को आरोपी बनाया गया है. लड़की का कहना है कि चिरंजीवी ने तेजाब फेंकने की भी धमकी दी है. थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि लड़की के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी युवक को भी खोजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement