19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत समिति की बैठक में छाया रहा जल संकट का मुद्दा

मधुबन : पंचायत समिति की बैठक बुधवार को पीरटांड़ प्रखंड के रिसोर्स सेंटर में हुई. अध्यक्षता प्रमुख सिकंदर हेंब्रम आैर संचालन बीडीओ सह सचिव विकास कुमार राय ने किया. बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा हुई और पंचायत स्तर पर जल संकट की समस्या पर विस्तृत चर्चा हुई. सभी सदस्यों ने पीरटांड़ प्रखंड में जल […]

मधुबन : पंचायत समिति की बैठक बुधवार को पीरटांड़ प्रखंड के रिसोर्स सेंटर में हुई. अध्यक्षता प्रमुख सिकंदर हेंब्रम आैर संचालन बीडीओ सह सचिव विकास कुमार राय ने किया. बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा हुई और पंचायत स्तर पर जल संकट की समस्या पर विस्तृत चर्चा हुई.
सभी सदस्यों ने पीरटांड़ प्रखंड में जल संकट के निदान के मामले को प्रमुखता से उठाया. इस पर प्रमुख श्री हेंब्रम ने ग्राम स्तर पर सूची बनाने का निर्देश दिया और कहा कि जल संकट के स्थायी समाधान की दिशा में पहल की जायेगी. 13वें वित्त आयोग की राशि से सभी पंचायत में एक-एक टैंकर खरीदने पर सहमति जतायी गयी. साथ ही प्रखंड मुख्यालय में आपातकाल से निबटने के लिए तीन टैंकर खरीदने की बात की गयी.
प्रमुख ने कहा कि आज की बैठक में मुखिया को भी शामिल किया गया है.गांवों में टैंकर से भेजा जायेगा पानी : बीडीओ श्री राय ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में सांसद मद से एक टैंकर खरीदा गया है और शीघ्र ही दो टैंकर खरीदा जायेगा. कहा कि अगर किसी गांव में जल संकट की समस्या उत्पन्न हुई तो प्रखंड मुख्यालय से टैंकर भेजा जायेगा.
सदस्यों ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर काफी संख्या में चापाकल खराब है. इसकी सूची पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को देने की बात की गयी. बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्याम प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि बबलू साव, पंसस अर्जुन हेंब्रम, तीर्थनाथ सिंह, सुंदर महतो, रमिया देवी, चंपा देवी, चुरामणि देवी, जागो रजक, शांति किस्कू, अंचलाधिकारी यशवंत नायक, उप प्रमुख सलाउद्दीन अंसारी, पंचायत पर्यवेक्षक रामेश्वर प्रसाद, बीसीओ अभय कुमार सिंह, बीइइओ भूपेंद्रनाथ चौधरी, मधुबन थाना प्रभारी रामलाल उरांव, डॉ एडवर्ड करकेट्टा, महिला पर्यवेक्षिका मनोरमा देवी व प्रीति मिंज भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें