13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ कार्यालय का किया घेराव

सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय की कक्षा नौ में नामांकन नहीं होने से क्षुब्ध कई छात्राओं ने सोमवार को डीइओ कार्यालय का घेराव किया. छात्राओं ने डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया को ज्ञापन सौंप कर नामांकन को लेकर पहल करने की मांग की. गिरिडीह : आजसू छात्र संघ के बैनर तले आयोजित घेराव कार्यक्रम के […]

सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय की कक्षा नौ में नामांकन नहीं होने से क्षुब्ध कई छात्राओं ने सोमवार को डीइओ कार्यालय का घेराव किया. छात्राओं ने डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया को ज्ञापन सौंप कर नामांकन को लेकर पहल करने की मांग की.

गिरिडीह : आजसू छात्र संघ के बैनर तले आयोजित घेराव कार्यक्रम के दौरान नामांकन नहीं होने छात्राओं में काफी रोष दिखा. घेराव करने पहुंचीं सदर प्रखंड अंतर्गत बरवाडीह, पहाड़ीडीह, कमलजोर, अंबाटांड़, बुढ़ियाडीह व डांड़ीडीह की छात्राओं का कहना था कि विभिन्न मध्य विद्यालय से वे सभी अष्टम वर्ग उत्तीर्ण कर कक्षा नवम में नामांकन कराने के लिए सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय पहुंची. लेकिन प्रधानाध्यापक ने बिना कोई स्पष्ट कारण बताते हुए नामांकन लेने से इनकार कर दिया.

छात्राओं ने डीइओ से कहा कि नामांकन नहीं होने से उनका भविष्य अंधकारमय हो जायेगा. वे सभी सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में नामांकन कराना चाहते हैं. छात्राओं ने डीइओ से नामांकन को लेकर पहल करने की मांग की. ताकि उनका नामांकन हो सके और वे अपनी पढ़ाई जारी रख सके. छात्रा अकलीमा, अंजुम, आरजू, पायल, विनिता, नाजिया, पुष्पा कुमारी, निर्मला कुमारी, बबीता कुमारी, रीतू कुमारी, तमन्ना परवीन, साजदा परवीन, साजदा गुलनार, सहाना, लक्ष्मी, राजनंदनी पूजा समेत अन्य छात्राओं ने नामांकन कराने को लेकर डीइओ से गुहार लगायी.

छात्राओं की इच्छा के अनुसार हो नामांकन : रणधीर : आजसू छात्र संघ के जिलाध्यक्ष रणधीर प्रसाद वर्मा ने कहा कि कक्षा नवम में नामांकन कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से करीब सैकड़ों छात्राओं ने डीइओ कार्यालय का घेराव किया. छात्राओं की मांगें जायज है. सभी छात्राएं सर जेसी बोस बालिका उवि में नामांकन कराना चाहती है. इसलिए छात्राओं का नामांकन उनकी इच्छा के अनुसार होना चाहिए. अगर छात्राओं का नामांकन सर जेसी बोस बालिका उवि में नहीं होता है तो वे उच्चाधिकारियों के समक्ष इस मामले को प्रमुखता से रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें