जगह-जगह धार्मिक अुनष्ठानों से गांडेय, बगोदर और देवरी क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है. सोमवार को कहीं कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुरू हुआ तो कहीं ध्वजारोहण किया गया. श्रद्धालु भक्ति में लीन दिखे. इन अनुष्ठानों में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने जयकारे भी लगाये.
गांडेय : धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो…, प्राणियों में समभाव हो, विश्व का कल्याण हो…, जय श्रीराम, हर-हर महादेव आदि के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा. मौका था अहिल्यापुर में श्रीरामचरित मानस नवाह परायण महायज्ञ को ले निकाली गयी भव्य कलश यात्रा का. सोमवार को यज्ञाचार्य के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कुंवारी कन्याएं व महिलाएं माथे पर कलश लेकर जलयात्रा में शामिल हुईं.
गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए अहिल्यापुर स्थित माठाथरी नदी पहुंचे. विधि-विधान से श्रद्धालुओं ने अपने-अपने कलशों में जल भरा. इसके बाद सभी श्रद्धालु पुन: अहिल्यापुर सार्वजनिक दुर्गा मंडप के पास बने यज्ञमंडप पहुंचे. महायज्ञ समिति के अध्यक्ष सदानंद राम ने बताया कि 29 मार्च से 5 अप्रैल तक हवन, पूजन, मानस कथा आदि का आयोजन किया जायेगा. पांच अप्रैल को सुनील छैला बिहारी एंड ग्रुप का कार्यक्रम व छह अप्रैल को ब्राह्मण भोज सह दरिद्र नारायण भोज का भी आयोजन किया जायेगा.
कलश यात्रा में ये लोग हुए शामिल: कलश यात्रा में मुख्य रूप से गणेश राम अग्रवाल, भगवान दास राम, लक्ष्मण स्वर्णकार, डाॅ. जयदेव पंडित, आशेश्वर सिंह, चंदन अग्रवाल, कृष्णनंदन अग्रवाल, प्रो. अरुण हाजरा, गुजा हाजरा, चमटू राम मोदी, रामदेव सिंह, अजय भदानी, गुलेश्वर स्वर्णकार समेत कई शामिल हुए.