मधुबन : पीरटांड़ प्रखंड के हरलाडीह के पास जेएच 01बीबी0/241 नंबर का टाटा सुमो एंबुलेंस पेड़ से टकरा गया. एंबुलेंस में सफर कर रहे छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीरटांड़ में भरती कराया गया, जहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया.
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक घायल सच्चिदानंद मंडल की मौत हो गयी. बताया जाता है कि गावां के खरसान निवासी कमली देवी की बुआ की मौत रांची के एक अस्पताल में हो गयी. मौत होने के बाद शव लेकर सभी रांची से बाका के लिए निकले. चालक को झपकी आ जाने के कारण वाहन पेड़ से जा टकराया.
दुर्घटना में रांची के रहने वाले एंबुलेंस के मालिक जयत्री प्रसाद सिंह, चालक मो जाहिद, देवघर के घोरमारा निवासी सच्चिदानंद मंडल, लोकाय निवासी बैजनाथ मंडल व कमली देवी समेत छह लोग घायल हो गये. आनन-फानन में मामले की जानकारी पीरटांड़ थाना प्रभारी आरके राणा को लगी. श्री राणा ने घायलों का प्राथमिक उपचार पीरटांड़ पीएचसी में कराया.
इसरी बाजार : निमियाघाट थाना क्षेत्र के हेठनगर के समीप मंगलवार को दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.
बताया जाता है कि दुर्गापुर से बनारस जा रहा ट्रक यूपी-65एपी/6522 हेठनगर के समीप उसी दिशा में आगे जा रहे एक अन्य ट्रक से टकरा गयी. इस हादसे में पहले ट्रक के खलासी सुनील मांझी (डोभी, गया निवासी) की मौके पर मौत हो गयी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. इधर, गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर निमियाघाट थाना क्षेत्र के धावाटांड़ के पास ट्रक की चपेट में आने से बगोदर थाना अंतर्गत गंदोरिया निवासी निरंजन महतो व महरू मिस्त्री घायल हो गये.
इलाज के लिए दोनों को डुमरी रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया, जहां नाजुक स्थिति को देख दोनों को धनबाद रेफर कर दिया गया है.
बताया जाता है कि निरंजन महतो व महरू मिस्त्री हरलाडीह से बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. इसी बीच धावाटांड़ के पास एक ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी और दोनों घायल हो गये. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. घटना की सूचना पुलिस को मिल गयी है.