गिरिडीह : 9 नवंबर 2012 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अजीडीह में नक्सलियों द्वारा कैदी वाहन पर किये गये हमले में फरार हुआ कैदी गुलजार को मुफस्सिल व तिसरी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि तिसरी थाना क्षेत्र का भुरई का रहने वाला गुलजार चोरी के मामले में जेल में बंद था. जिस दिन नक्सलियों ने कैदी वाहन पर हमला किया उस दिन गुलजार भी उसी वाहन पर सवार होकर कोर्ट से जेल जा रहा था. हमले के बाद गुलजार फरार हो गया और गुरुवार को उसकी गिरफ्तारी हुई है.
गुलजार पर तिसरी थाना में भी एक मामले का वारंट आया हुआ था. इस संदर्भ में थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा ने बताया कि गुलजार को मुफस्सिल थाना कांड संख्या 290/12 धारा 147/148/149/326/307/302/353/333/324/323/379/224/225/427/120-बी/17सीएल एक्ट एवं 27-आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.