आये दिन लोगों को निशाना बना रहे हैं उचक्के
पुलिस जांच में जुटी
अमरनाथ सिन्हा
गिरिडीह : जिले में एटीएम धारकों की इन दिनों नींद उड़ गयी है. खास कर ग्रामीण क्षेत्र के एटीएम धारक परेशान हैं. दरअसल यह परेशानी उचक्कों ने पैदा कर दी है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में उचक्कों ने एटीएम धारकों को निशाने पर लेकर हजारों की चपत लगायी है.
हाल के दिनों में बगोदर व सरिया थाना क्षेत्र में इस तरह की तीन घटनाएं हो चुकी हैं. इससे पहले नगर थाना क्षेत्र में एक ही दिन दो लोगों को उचक्कों ने निशाना बनाया था. जानकार बताते हैं कि हेरा-फेरी करने वाले लोग अमूमन किनारे की एटीएम पर नजर गड़ाये रखते हैं और मौका मिलते ही रकम उड़ा लेते हैं.
सरिया व बगोदर इलाके में हुई इन घटनाओं के बाद एसडीपीओ अवधेश कुमार सिंह व सरिया थाना प्रभारी रवींद्र प्रसाद एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के सहारे अपराधियों को पकड़ने में जुटे हुए हैं. मामले की छानबीन करने की बात पुलिस के द्वारा कही जा रही है.
कार्ड बदल कर निकाल ली रकम : बगोदर व सरिया में कार्ड बदल कर रकम निकालने की बात कही जा रही है.
भुक्तभोगियों में सरिया थाना क्षेत्र के बागोडीह निवासी हरिदेव शर्मा भी हैं. वह 21 नवंबर को बागोडीह मोड़ स्थित एसबीआइ एटीएम गये थे. यहीं पर एक युवक ने खुद को एटीएम का कर्मचारी बताकर एटीएम से तीन हजार रुपये निकासी कर उन्हें दिया. इस दौरान उन्हें कार्ड भी वापस किया गया. 29 नवंबर को वे जब बैंक गये तो पता चला कि उनके खाते में रकम है ही नहीं. बाद में जब उन्होंने एटीएम कार्ड मिलाया तो देखा कि कार्ड उनका है ही नहीं. इसी एटीएम से बागोडीह निवासी 70 वर्षीय महावीर विश्वकर्मा के साथ भी इसी तरह की घटना हो चुकी है.
अब तक पकड़ से बाहर हैं अपराधी : नगर थाना क्षेत्र में गत 29 जुलाई को मधुबन वेजिस के पास स्थित एसबीआइ के एटीएम से दो लोगों का पैसा अपराधियों ने निकाल लिया था. भुक्तभोगियों में सांख्यिकी कर्मी गुरदीप सिंह और एक अधिवक्ता शामिल थे. इनके द्वारा नगर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने बैंक से सीसीटीवी फुटेज भी लिया परंतु फुटेज में आये अपराधियों को पकड़ पाने में पुलिस नाकाम है.
दर्जनाधिक एटीएम में नहीं है गार्ड : बेंगलुरु में एटीएम बूथ पर महिला पर बेरहमी से हमला के मामले के बाद एटीएम की सुरक्षा पर सवाल उठाये जाने लगे. इस दौरान पूरे देश में हाय-तौबा मची और सुरक्षा को लेकर कई बातें कही गयी. इतना सब होने के बाद भी गिरिडीह में अभी भी कई एटीएम बूथ पर सुरक्षा गार्ड नहीं है.
स्टेट बैंक का 38 एटीएम बूथ कार्यरत है. 38 में से 28 बूथ का संचालन सीधे तौर पर भारतीय स्टेट बैंक करता है और इन सभी 28 बूथों पर गार्ड की तैनाती की गयी है. परंतु एसबीआइ के 10 एटीएम निजी कंपनी के जिम्मे है. इन्हीं दस एटीएम में सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं है. इसी तरह एक्सिस बैंक का गिरिडीह में 8 एटीएम संचालित हैं. मामले पर एक्सिस बैंक के मैनेजर पार्थो प्रतीम दासगुप्ता कहते हैं कि सभी एटीएम बूथों पर सुरक्षा गार्ड तैनात हैं.
वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का जिले में तीन एटीएम बूथ हैं. इस संदर्भ में मुख्य प्रबंधक अरविंद सिंह का कहना है कि तीन एटीएम में दो एटीएम ब्रांच के अंदर है और एक एटीएम कालीबाड़ी के पास है, जिसमें गार्ड तैनात हैं. इसी तरह इंडियन ओवर्सिस बैंक की एक एटीएम गिरिडीह में संचालित है. मामले पर ब्रांच मैनेजर बीके सिन्हा का कहना है कि रात दस बजे तक गार्ड यहां पर रहते हैं.
एचडीएफसी के चार एटीएम बूथ गिरिडीह में है. शाखा प्रबंधक राजीव कुमार का कहना है कि सभी में गार्ड है. केनरा बैंक की एक एटीएम जिला में चल रही है. इस संदर्भ में ब्रांच मैनेजर एमएम हुसैन कहते हैं कि उनकी एटीएम में गार्ड की सुविधा नहीं है. इसी तरह पंजाब नेशनल बैंक की तीन एटीएम बूथ संचालित हैं. बैंक के अधिकारी कहते हैं कि दो बूथों में गार्ड नहीं हैं, जबकि तिरंगा चौक स्थित बूथ में गार्ड है. आंध्रा बैंक की एक एटीएम बूथ सोमवार से संचालित है.
इस संदर्भ में ब्रांच मैनेजर टी दासगुप्ता का कहना है कि अभी एटीएम में गार्ड की सुविधा नहीं है. आइसीआइसीआइ बैंक की दो एटीएम बूथ संचालित हैं. बैंक कर्मियों ने बताया कि दोनों बूथों में गार्ड है. आइडीबीआइ का एक एटीएम संचालित है. इस संदर्भ में सहायक प्रबंधक सैयद किरमान हुसैन का कहना है कि उक्त एटीएम का संचालन निजी कंपनी एनसीआर कर रही है.
एटीएम में गार्ड की सुविधा भी नहीं है. इसी तरह इलाहाबाद बैंक की एक एटीएम जिले में संचालित है, जिसमें गार्ड की व्यवस्था की गयी है. इसी तरह यूको बैंक की भी एक एटीएम है और यहां पर तीन पालियों में तीन गार्ड की ड्यूटी मिली हुई है. वहीं विजया बैंक की एक एटीएम बक्शीडीह रोड में संचालित है. शाखा प्रबंधक कुमार केशव कहते हैं कि अभी गार्ड की व्यवस्था नहीं है. इस संदर्भ में वरीय अधिकारियों से बात की जा रही है. कुल मिलाकर कहा जाये तो जिले का एक दर्जन से अधिक एटीएम बूथ बगैर गार्ड के संचालित हैं.