13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिसरी प्रखंड की गोद में छाये प्राकृतिक नजारे

झुमरखेलवा पहाड़ : श्रीकृष्ण की किंवदंतियों के बीच रीजनल झरना : गर्मी में ठंडा व सर्दी में गर्म पानी अमरदीप सिन्हा तिसरी : कबूतरी पहाड़ की तलहटी में दूर-दूर तक फैली वादियां, गोपियों के साथ कृष्ण के झूमर की स्मृतियों में झूमता झुमरखेलवा पहाड़, हरी-भरी कंटीली झाड़ियों के बीच पहाड़ियों की गोद में बहती कृशकाय […]

झुमरखेलवा पहाड़ : श्रीकृष्ण की किंवदंतियों के बीच
रीजनल झरना : गर्मी में ठंडा व सर्दी में गर्म पानी
अमरदीप सिन्हा
तिसरी : कबूतरी पहाड़ की तलहटी में दूर-दूर तक फैली वादियां, गोपियों के साथ कृष्ण के झूमर की स्मृतियों में झूमता झुमरखेलवा पहाड़, हरी-भरी कंटीली झाड़ियों के बीच पहाड़ियों की गोद में बहती कृशकाय तिसरी नदी का कल-कल निनाद, झाड़ियों और पहाड़ियों के बीच उचकती जमीन और इसके बीच बहती झगईया नदी,… और भी न जाने कितने नजारे हैं तिसरी प्रखंड की गोद में.
नये साल की आहट के साथ पिकनिक पसंद सैलानियों से गुलजार हो उठे हैं ये इलाके. इन पिकनिक स्पॉट्स पर दूसरे प्रखंड व दूर-दराज से वैसे तो लोग 25 दिसंबर से ही पिकनिक स्पॉट पर मस्ती को पहुंचने लगते हैं, पर पूरा जनवरी माह ये इन इलाकों को गुलजार रखते हैं. तिसरी प्रखंड में पिकनिक स्पॉट की अलग-अलग विशेषताएं हैं.
पहाड़ों के बीच भट्ठीकुंड
यह तिसरी के प्रसिद्ध पिकनिक स्थल में से एक है. पहाड़ों के बीच 100 फीट से अधिक चौड़े पत्थरों में निर्मल पानी का बहाव लोगों को अपनी ओर खींच लेता है.
कलवा नदी की अलग ही छटा
प्रखंड मुख्यालय से एक किमी की दूरी पर उत्तर में कंटीली पगडंडी, पत्थर व उसके बीच से कल कल कर बहती कलवा नदी अलग ही छटा बिखरती है.
दो से तीन किमी दूर तक नदी के दोनों तरफ जंगल व पथरीली जमीन पर कंटीले पौधे लोगों को अपनी ओर खींचते हैं और जनवरी माह तक यहां भीड़ लगी रहती है.
प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट रीजनल झरना
प्रखंड मुख्यालय में ही रीजनल झरना स्थित है और यह पिकनिक के लिए प्रसिद्ध स्पॉट भी है. गर्मी में ठंढा व सर्दी में गर्म पानी यहां की खासियत है. इसके अलावा झगरिया नदी, चंदौरी पहाड़, कोदईबांक डैम, वन विश्रामागार समेत कई पिकनिक स्पॉट भी यहां मौजूद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें