देवरी (गिरिडीह) : झारखंड-बिहार की पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से 550 किलो विस्फोटक बरामद किया है. सीमावर्ती क्षेत्र में छापेमारी अभियान के क्रम में सोमवार की रात करीब 12 बजे पुलिस महेशकिशोर व भलवाकुरहा पहुंची.
वहां जंगल में पुलिस ने एक गड्डे में छिपा कर रखे 13 बोरी विस्फोटक पाउडर व एक ड्रम विस्फोटक बरामद किया. विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट है या पोटासियम क्लोराइट, इसकी जांच की जा रही है. विशेषज्ञों को बुलाया गया है.
बताया जाता है कि नक्सलियों ने पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए और जगह-जगह बारुदी सुरंग बिछाने के लिए इन विस्फोटकों को मंगाया था. परंतु नक्सलियों की इस योजना की भनक गिरिडीह के एसपी क्रांति कुमार को लग गयी.
सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया. रात भर चले इस अभियान में सीआरपीएफ सेवन बटालियन के जवान भी शामिल थे.
नक्सलियों को हर हाल में दबोचा जायेगा
सटीक सूचना के बल पर यह सफलता मिली है. जंगल में विस्फोटक कैसे पहुंचा है. इसकी जांच की जा रही है. नक्सलियों पर नकेल कसी जा रही है. इन्हें दबोचा भी जा रहा है. आगे भी अभियान जारी रहेगा. क्रांति कुमार, एसपी गिरिडीह.