27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलेंडर फटने से झुलसे तीन की मौत

हीरोडीह : हीरोडीह थाना इलाके के पांडेयडीह हरिजन टोला के एक घर में गत 28 नवंबर को खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर के फटने के कारण झुलसे लोगों में से तीन की मौत गुरुवार को हो गयी. मृतकों की की संख्या चार हो गयी है. गुरुवार को दम तोड़नेवालों में बिशुन दास, मनोज […]

हीरोडीह : हीरोडीह थाना इलाके के पांडेयडीह हरिजन टोला के एक घर में गत 28 नवंबर को खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर के फटने के कारण झुलसे लोगों में से तीन की मौत गुरुवार को हो गयी. मृतकों की की संख्या चार हो गयी है. गुरुवार को दम तोड़नेवालों में बिशुन दास, मनोज दास व रूपेश दास शामिल हैं. बिशुन व मनोज पिता-पुत्र है. जबकि रूपेश मनोज का पड़ोसी है. इस घटना में झुलसे किशोर दास व संतोष दास कि स्थिति गंभीर है.
सभी का इलाज रिम्स में चल रहा है. वहीं इससे पहले घटना के दूसरे दिन ही चमेली देवी की मौत हो चुकी थी. 28 नवंम्बर शाम को ग्रामीण बिशुन दास के घर में पांच किलो के गैस सिलेंडर पर खाना बनाया जा रहा था. इसी क्रम में गैस लिक होने से आग लग गया और सिलेंडर विस्फोट कर गया. हादसे में एक ही घर के 5 लोग बिसुन दास (70), मनोज दास (35), चमेली देवी (65), किशोर दास (30), संतोष दास (10) घायल हो गसे. वहीं बीच बचाव करने आए 4 ग्रामीण रूपेश दास (17), इन्द्रनारायण दास (32), पुनीत दास (45) व महेन्द्र पांडेय (55) भी बुरी तरह झुलस गये थे.
ग्रामीणों व हीरोडीह पुलिस के सहयोग से सभी को सदर अस्पताल ले जाया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बिशुन की पत्नी चमेली देवी की मौत हो गयी. वही सदर अस्पताल के डाॅक्टरों ने नाजुक स्थिति देखते हुए संतोष दास , रूपेश दास, मनोज दास ,किसोर दास व बिसुन दास को रिम्स(रांची)रेफर कर दिया था. जबकि इन्द्रनारायण दास, पुनीत दास,महेन्द्र पांडेय का इलाज गिरिडीह में चल रहा हैं.
गांव में पसरा मातम : घटना में मरे चार लोगों में से तीन लोग एक ही परिवार के हैं. घटना में बिशुन के अलावा उसके पुत्र मनोज व पत्नी चमेली की मौत हो चुकी है. गांव में मातम पसरा हुआ है. गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, भाजपा जमुआ प्रखंड अध्यक्ष अंजन सिन्हा, रामानंद पांडेय, झाविमो के सत्यनारायण दास, टीएमसी नेता मनोज पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता बरुण साव, अशोक राम, रंजीत कुमार आदि कई लोग मृतक के घर पहुंचे और सांत्वना दी.
मौत की सूचना पर जमुआ के भाजपा विधायक केदार हाजरा जमुआ विधायक केदार हजरा के पुत्र कृष्णा हजरा गांव पहुंचे और मृतक के परिजनों को दाह-संस्कार के लिये मदद की. विधायक ने कहा कि घटना दुखद है. इस मामले को मुख्यमंत्री से भी बात की गयी है. रिम्स में इलाजरत अन्य लोगों को भी पूरी व्यवस्था दी जा रही है. पीड़ित के परिजनों को हर संभव मदद की जायेगी.
बीडीओ को झेलना पड़ा विरोध
इधर मौत की सूचना पर गुरुवर की दोपहरगांव पहुंचे जमुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज कुमार हस्सा को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया की घटना के दिन से ही उच्च पदाधिकारियों को जानकारी दी गयी, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. बाद में बीडीओ ने ग्रामीणों को समझाया और मृतक के परिजनों को मुआवजा के तौर पर 30 हजार रुपये दिये. बीडीओ ने कहा कि सभी को सरकारी लाभ दिलाया जायेगा. इधर ग्रामीणों ने मदद के लिये उपायुक्त को भी पत्र लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें