जमुआ : 58 महिला सहित 81 ने कराया पंसस के लिए नामांकन दूसरे चरण का पहला दिन : गावां, तिसरी व देवरी से एक भी नामांकन नहींचित्र परिचय : 92 से 101 – जमुआ प्रखंड के पंसस पद के उम्मीदवार राजधनवार. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के अंतिम दिन शुक्रवार को जमुआ प्रखंड से 58 महिला सहित 81 अभ्यर्थियों ने पंचायत समित सदस्य के लिए परचा दाखिल किया. खोरीमहुआ अनुमंडल के निरीक्षण भवन धनवार में एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी के समक्ष सभी ने नामांकन किया. जबकि दूसरे चरण के लिए भी गावां, तिसरी तथा देवरी प्रखंड से पंसस पद के लिए शुक्रवार से नामांकन शुरू होना था, लेकिन किसी ने नहीं कराया. नामांकन कराने वालों में रेंबा पंचायत के अनूप कुमार गुप्ता, धुरैता के अर्चना कुमारी, चकमंजो की जुबेदा खातून, बदडीहा की जीरा देवी, कारूडीह के विजय हाजरा, चिलगा की जमीला खातून, लताकी से खेसलाल पासवान, चरघरा से पोखनी देवी, खरगडीहा से राखी देवी, टिकामगहा से जागेश्वर रविदास, चिलगा से सुधीर कुमार वर्मा, पांडेयडीह से रीतू कुमारी, लताकी से राम किशुन हाजरा, धुरगड़गी से इस्लाम मियां, फतहा से रामचंद्र रविदास, रइयोडीह से समीना खातून, पालमो से ललिता देवी, चितरडीह से रीना देवी आदि 58 महिला व 23 पुरुष अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया. इसके साथ ही जमुआ प्रखंड से पंसस पद के अभ्यर्थियों की संख्या 301 हो गयी] जिसमें 143 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. नामांकन में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ अनिल कुमार, अवर निबंधक धर्मेंद्र कुमार आदि सहयोग कर रहे थे.
???? : 58 ????? ???? 81 ?? ????? ???? ?? ??? ???????
जमुआ : 58 महिला सहित 81 ने कराया पंसस के लिए नामांकन दूसरे चरण का पहला दिन : गावां, तिसरी व देवरी से एक भी नामांकन नहींचित्र परिचय : 92 से 101 – जमुआ प्रखंड के पंसस पद के उम्मीदवार राजधनवार. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के अंतिम दिन शुक्रवार को जमुआ प्रखंड से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement