10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ??? ????? ?? ??????? ????? ??? : ????

आपस में विवाद का निबटारा अच्छी बात : एसपीएसपी से मिले रोशनाटुंडा के ग्रामीणों, विवाद सुलझाने की दी जानकारीचित्र परिचय : 2 – एसपी के साथ दोनों समुदाय के लोग हाथ मिलकर आपसी एकता की शपथ लेते गिरिडीह. निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत रोशनाटुंडा के ग्रामीण गुरुवार को एसपी कुलदीप द्विवेदी से मिले. कार्यालय में ग्रामीणों […]

आपस में विवाद का निबटारा अच्छी बात : एसपीएसपी से मिले रोशनाटुंडा के ग्रामीणों, विवाद सुलझाने की दी जानकारीचित्र परिचय : 2 – एसपी के साथ दोनों समुदाय के लोग हाथ मिलकर आपसी एकता की शपथ लेते गिरिडीह. निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत रोशनाटुंडा के ग्रामीण गुरुवार को एसपी कुलदीप द्विवेदी से मिले. कार्यालय में ग्रामीणों ने उनसे बात की और गांव में दुर्गापूजा-मुहर्रम के दौरान हुए विवाद का निबटारा कर लेने की जानकारी दी. ग्रामीणों ने एसपी से कहा कि गांव में अब किसी प्रकार का विवाद नहीं है. ग्रामीण दौलत राम ने कहा कि गांव के दोनों समुदाय के लोग हमेशा से साथ में रहते रहे हैं और आगे भी रहेंगे. छोटी सी बात पर जो मनमुटाव हुआ था, उसे दूर कर लिया गया है. ग्रामीण सरफुल अंसारी ने कहा कि हम एक हैं और हमेशा ही एक रहेंगे. मौके पर प्रदीप कुमार, सहदेव साव, गिरधारी पंडित, छक्कन साव, किट्टी साव, अर्जुन साव, मनोज कुमार, संजीत कुमार, चंद्रदेव पंडित, गयासुद्दीन, मो सोबराती अंसारी, मो इसलाम, मो बशीर, अली हुसैन, मो नसीरूद्दीन, लट्टू मियां, मो इब्राहिम बाबूजान आदि मौजूद थे. इस संबंध में गिरिडीह के एसपी कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि गांव की जनता ने पुराने विवाद का निपटारा बैठक कर आपस में ही कर लिया है. सामाजिक समरसता के साथ एक-दूसरे का पर्व मनायेंगे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण बधाई के पात्र हैं. ग्रामीणों का यह कदम सामाजिक समरसता का संदेश देता है कि कोई भी विवाद ऐसा नहीं है कि जिसका निबटारा आपस में नहीं किया जा सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें