– प्रमोद अंबष्ट –
1998 व 81 में बहाल 1200
विभागीय कवायद शुरू
गिरिडीह : वर्ष 1988 में बहाल किये गये 1200 प्राथमिक शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति का लाभ दिया जायेगा. इसके लिए विभागीय कवायद शुरू कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार वर्ष 1988 व वर्ष 1991 में बहाल हुए शिक्षक अब तक कालबद्ध प्रोन्नति के लाभ से वंचित है. जबकि 12 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों को प्रथम कालबद्ध प्रोन्नति का लाभ दिया जाना है.
प्रोन्नति संबंधी मामले के निष्पादन के लिए पूर्व में ही जिला स्तर पर कमेटी गठित हुई है. डीसी की अगुआई में गठित यह कमेटी शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच करेगा और इसके बाद शिक्षा स्थापना की बैठक में कालबद्ध प्रोन्नति से संबंधित आवश्यक निर्णय लिये जायेंगे.
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि प्रोन्नति 12 वर्ष में ही मिलनी चाहिए. प्रोन्नति में काफी विलंब हो रहा है. अगर शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं मिली तो आंदोलन किया जायेगा.