Advertisement
बाहरी व्यापारियों की रेकी कर हो रही लूट
गिरिडीह. दूसरे प्रदेश के सब्जी विक्रेता गिरिडीह के शातिर अपराधियों की नजर पर हैं. गिरिडीह के अपराधियों ने अब तक तीन बार सब्जी विक्रेताओं के मुंशी को मोटी रकम के साथ लूटने का काम किया है. दो मामले में ग्रामीणों के सहयोग से अपराधी पकड़े गये हैं, लेकिन हाल में ही घटित लूट मामले में […]
गिरिडीह. दूसरे प्रदेश के सब्जी विक्रेता गिरिडीह के शातिर अपराधियों की नजर पर हैं. गिरिडीह के अपराधियों ने अब तक तीन बार सब्जी विक्रेताओं के मुंशी को मोटी रकम के साथ लूटने का काम किया है.
दो मामले में ग्रामीणों के सहयोग से अपराधी पकड़े गये हैं, लेकिन हाल में ही घटित लूट मामले में शामिल अपराधियों की धर-पकड़ में पुलिस लगी हुई है. बताया जाता है कि गिरिडीह में भारी मात्रा में सब्जी प्रतिदिन पश्चिम बंगाल के आसनसोल से आती है. सप्ताह दो सप्ताह में व्यापारियों के मुंशी व कर्मी भी बकाया वसूलने गिरिडीह पहुंचते हैं. ये कर्मी ज्यादातर यात्री बस व ट्रेन से ही गिरिडीह आते हैं. इन्हीं कर्मियों पर अपराधी नजर रखे रहते हैं. बताया जाता है कि मौका मिलते ही अपराधी इन कर्मियों को अपना निशाना बना लेते हैं.
तीन बार हो चुकी है घटना : बताया जाता है कि सब्जी के थोक व्यापारियों से लूट की घटना पिछले तीन वर्षों में गिरिडीह में तीन बार हो चुकी है. तीन बार में दो बार आसनसोल के एक सब्जी व्यवसायी के मुंशी अनिल मिश्रा के साथ ही हुई है. अनिल मिश्रा पहली दफा 28 फरवरी 2012 को गिरिडीह-मधुपुर सवारी ट्रेन में फुलजोरी के पास लूट के शिकार हुए थे. अनिल से 2.67 लाख रुपये लूट लिया गया था लेकिन यात्रियों व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तीन अपराधी दबोच लिये गये थे.अनिल मिश्रा 14 सितंबर 2015 को गिरिडीह-धनबाद पथ पर पुन: लूट के शिकार बने. बताया जाता है कि अनिल उस दिन तकादा कर 1.59 लाख रुपये लेकर आसनसोल जा रहे थे. अनिल जिस बस से जा रहे थे
उसी में सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और 1.59 लाख रुपये लूट लिये. अनिल के अलावा गिरिडीह-मधुपुर सवारी ट्रेन में एक माह पूर्व आसनसोल के ही एक सब्जी व्यवसायी के मुंशी से लूटपाट की गयी थी. हालांकि इस क्रम में भी लोगों ने तीनों अपराधियों को पकड़ लिया था.
गिरोह तक पहुंच चुकी है पुलिस
इधर बताया जाता है कि बीते 14 सितंबर को ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ में बस को रोक कर सब्जी व्यवसायी के मुंशी अनिल मिश्रा के साथ हुए लूट मामले में शामिल अपराधियों तक पुलिस पहुंच चुकी है. बताया जा रहा है कि मामले में अहम सुराग भी पुलिस को मिला है. जानकारों का कहना है कि एक-दो दिन में मामले का खुलासा पुलिस कर देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement