10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के लिए महिलाएं सड़क पर

आक्रोश : चार घंटे तक जाम रही गिरिडीह-टुंडी मुख्य सड़क गिरिडीह : बिजली की आंखमिचौनी से परेशान डांडीडीह की महिलाएं शनिवार को सड़क पर उतर गयीं. विभाग के प्रति रोष जताया. महिलाओं व स्थानीय ग्रामीण सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक डांड़ीडीह के पास गिरिडीह-टुंडी मुख्य पथ को जाम रखा. जाम के […]

आक्रोश : चार घंटे तक जाम रही गिरिडीह-टुंडी मुख्य सड़क
गिरिडीह : बिजली की आंखमिचौनी से परेशान डांडीडीह की महिलाएं शनिवार को सड़क पर उतर गयीं. विभाग के प्रति रोष जताया. महिलाओं व स्थानीय ग्रामीण सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक डांड़ीडीह के पास गिरिडीह-टुंडी मुख्य पथ को जाम रखा. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी.
जाम में कई स्कूली वाहन भी फंस गये. महिलाओं का कहना था कि दो-तीन माह से डांड़ीडीह व आसपास के क्षेत्रों में बिजली की आंखमिचौनी जारी है. अनियमित बिजली आपूर्ति से बच्चों की पढ़ाई के साथ घरेलू काम करने में भी परेशानी हो रही है.
कई बार बिजली आपूर्ति में सुधार को लेकर आवेदन भी दिया गया, लेकिन विभागीय अधिकारियों की ओर से पहल नहीं की जा रही है. विभाग की बेरुखी के कारण ही शनिवार को सड़क जाम किया गया. जाम रहने से शनिवार को विभिन्न निजी विद्यालयों में शिक्षक दिवस को लेकर आयोजित समारोह में बच्चे भाग नहीं ले सके, वहीं कई मरीज भी सड़क जाम में फंस रहे. सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना प्रभारी अजय कुमार साहू डांड़ीडीह पहुंचे.
थाना प्रभारी ने आक्रोशित महिलाओं व ग्रामीणों को समझाया-बुझाया.आक्रोशित महिलाओं व ग्रामीणों का कहना था कि डांड़ीडीह पूर्व में फीडर नंबर एक से जुड़ा हुआ था, लेकिन बाद के दिनों में डांड़ीडीह को फीडर नंबर एक से हटाकर पिंडाटांड़ व करमाटांड़ से जोड़ दिया गया है.
इसी कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. सूचना देने के बाद भी विभाग के लोग ध्यान नहीं देते हैं. मुफस्सिल थाना प्रभारी ने सड़क जाम होने की सूचना से बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया.
सूचना मिलने पर सहायक विद्युत अभियंता समीर कुमार वहां पहुंचे. सहायक विद्युत अभियंता ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि डांड़ीडीह को पुन: फीडर नंबर एक से जोड़ा जायेगा और सात दिनों के अंदर बिजली आपूर्ति में सुधार कर लिया जायेगा. आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण सड़क से हटे. मौके पर बिंदु देवी, रीतम देवी, पूनम देवी, शशिकला, कमला देवी, संतोष पासवान समेत कई ग्रामीण थे.
परसन : जमुआ प्रखंड अंतर्गत बदडीहा पंचायत के झारखंडी गांव में शनिवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता मुखिया आशुतोष प्रसाद कुशवाहा ने की. इस दौरान जला ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलने व नियमित रूप से बिजली आपूर्ति नहीं किये जाने को लेकर बिजली बिल जमा नहीं करने का निर्णय लिया गया.
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो माह से गांव में लगा ट्रांसफॉर्मर जला पड़ा है. सूचना दिये जाने के बाद भी विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है.
पंचायत समिति सदस्य श्री वर्मा ने कहा कि झारखंडधाम फीडर से महज चार से पांच घंटा ही बिजली आपूर्ति की जा रही है. इससे एक ओर जहां व्यवसाय पर असर पड़ रहा है, वहीं बच्चों की पढ़ाई समेत अन्य काम भी प्रभावित हो रहा है. बिजली नहीं रहने से झारखंडधाम आने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी हो रही है. श्रृंगार पूजा भी अंधेरे में की जा रही है. बिजली को लेकर कई गांव के लोग आंदोलन के मूड में हैं.
मौके पर मंगर महतो, हुलास महतो, जगदीश महतो, काली रविदास, प्रदीप माली, नागेश्वर कुमार सिंह, प्रदीप यादव, सुधीर पंडा, अंबिका पंडा, बिट्टू पंडा, दिलीप पांडेय, अनिल वर्मा, विक्रम वर्मा, अशोक पंडा, सदानंद वर्मा, किशोर पंडा, अमृत महतो, बंधन महतो, शनिचर महतो, जलील अंसारी, पूरन अंसारी, खलील अंसारी, अजीत वर्मा, हरिहर प्रसाद वर्मा, गोपाल नारायण देव, शंकर महतो, सुभाष वर्मा, वीरेंद्र शर्मा, ठकुरी दास, जितेंद्र दास समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें