Advertisement
गुड न्यूज : सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी का ऐलान
गिरिडीह : राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज खोला जायेगा. वह भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री से मिल कर इस दिशा में प्रयत्न करेंगे. आगामी बजट के बाद इसके लिये प्रयास किया जायेगा. मंत्री गुरुवार को परिसदन भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. […]
गिरिडीह : राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज खोला जायेगा. वह भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री से मिल कर इस दिशा में प्रयत्न करेंगे. आगामी बजट के बाद इसके लिये प्रयास किया जायेगा. मंत्री गुरुवार को परिसदन भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
कहा कि सरकार असाध्य बीमारी के मरीजों के इलाज के लिए गंभीर है. इसके लिए ढ़ाई लाख रुपये स्वीकृत करने का अधिकार सिविल सजर्न को दिया गया है. सिविल सजर्न एक बोर्ड का गठन करेंगे. बोर्ड में सिविल सजर्न के साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता, एक जिला प्रशासन के प्रतिनिधि और अस्पताल उपाधीक्षक रहेंगे.
असाध्य रोगियों के इलाज में और अधिक राशि की जरूरत पड़ेगी तो यह राशि सरकार मुहैया करायेगी और अधिकतम पांच लाख रुपये इलाज के लिए दिये जायेंगे. हरेक तीन दिन पर सरकार सदर अस्पताल को राशि भेजेगी. कहा कि सरकार 85 तरह के रोग की जांच की व्यवस्था कर रही है. इससे राज्य के 80 प्रतिशत लोगों को लाभ मिलेगा. सरकार चिकित्सकों को बहाल करने की दिशा में गंभीर है.
अगले छह माह के अंदर राज्य में चिकित्सकों की कमी पूरी कर दी जायेगी. मंत्री ने कहा कि सिविल सजर्न को निर्देश दिया गया है कि सदर अस्पताल समेत तमाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पूर्वाह्न् आठ बजे से अपराह्न् ढ़ाई बजे तक चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित करें. मौके पर गांडेय विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, जिला सांसद प्रतिनिधि अर्जुन बैठा, लोजपा नेता राजकुमार राज, दिनेश वर्मा, विजय सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement