23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारंपरिक अनुसंधान आधार, तकनीक मददगार

पुलिस ड्यूटी मीट सह शूटिंग प्रतियोगिता में जुटे अधिकारी, डीआइजी ने किया उद्घाटन, कहा गिरिडीह : पुलिस वालों का काम न सिर्फ अनुसंधान करना है, बल्कि अनुसंधान की गुणवत्ता को भी ऊपर उठाना है. परंपरागत अनुसंधान आधार है और तकनीक मददगार है. आज आ रही नयी तकनीकों से हमें अनुसंधान की गुणवत्ता बढ़ाने में और […]

पुलिस ड्यूटी मीट सह शूटिंग प्रतियोगिता में जुटे अधिकारी, डीआइजी ने किया उद्घाटन, कहा
गिरिडीह : पुलिस वालों का काम न सिर्फ अनुसंधान करना है, बल्कि अनुसंधान की गुणवत्ता को भी ऊपर उठाना है. परंपरागत अनुसंधान आधार है और तकनीक मददगार है. आज आ रही नयी तकनीकों से हमें अनुसंधान की गुणवत्ता बढ़ाने में और भी सहायता मिल रही है. इसके बावजूद हमारा परंपरागत अनुसंधान समाप्त नहीं हुआ है. यह कहना है उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक उपेंद्र कुमार का.
श्री कुमार मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट 2015 सह शूटिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रहे थे. मंगलवार को उन्होंने पपरवाटांड़ पुलिस लाइन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. डीआइजी ने कहा कि जब भी कोई केस चाजर्शीट होकर न्यायालय में जाये तो ट्रायल के दौरान अधिकतम मुकदमों में दोष सिद्धि (कन्विक्शन) हो. दोष सिद्धि को सुनिश्चित कराने में यह पुलिस ड्यूटी मीट सहायक है.
अनुसंधान कौशल की परख : पांच दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद पुलिस ड्यूटी मीट कार्यक्रम शुरू हुआ. इस कार्यक्रम में मुकदमों के अनुसंधानकर्ताओं (पुलिस पदाधिकारी) से अनुसंधान के विभिन्न बिंदुओं को लेकर परीक्षा ली गयी. इस पुलिस ड्यूटी मीट में गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा व रामगढ़ के पुलिस पदाधिकारी भाग ले रहे हैं. इन पदाधिकारियों से विधि विज्ञान (लिखित), ऑब्जर्वेशन टेस्ट, पुलिस पोट्र्रेट, मेडिको-लीगल परीक्षा (मौखिक), फोटोग्राफी (घटनास्थल), कंप्यूटर साक्षरता, श्वान दस्ता, क्राइम इन्वेस्टीगेशन लॉ रूल्स तथा कोर्ट जजमेंट, फिंगर पिंट्र प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा ली जा रही है.
इसके लिए प्रेक्षक की विशेष टीम को जिम्मा सौंपा गया है. प्रेक्षक की टीम में मुख्य रूप से संतोष सुधाकर (सीआइडी के फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट), सत्येंद्र सिंह (सहायक निदेशक, एफएसएल), सीआइडी के निरीक्षक मदन मोहन सिंह, फोटो एक्सपर्ट शैलेंद्र चतरुवेदी, अनिल कुमार शामिल हैं.
इन्होंने कराया कौशल से रूबरू : इस परीक्षा से पहले एसपी कुलदीप द्विवेदी ने मुख्य अतिथि डीआइजी श्री कुमार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का उद्घाटन भाषण एसपी श्री द्विवेदी ने दिया तो धन्यवाद ज्ञापन एएसपी कुणाल ने किया. कार्यक्रम के दौरान डीआइजी श्री कुमार, एसपी श्री द्विवेदी, एफएसएल के सहायक निदेशक सत्येंद्र सिंह व डीएसपी श्री सिंह ने अनुसंधान के तरीके से पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराया. मंच संचालन डीएसपी मुख्यालय टू शंभु कुमार सिंह कर रहे थे.इस दौरान डीएसपी मुख्यालय प्रथम विजय आशिष कुजूर, एसडीपीओ राजकुमार मेहता मौजूद थे.
ऑब्जर्वेशन टेस्ट में दिखा हमले का नजारा : पुलिस ड्यूटी मीट के दौरान ऑब्जर्वेशन टेस्ट के दौरान गत वर्ष पटना में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान हुए आतंकी हमले की पूरी तसवीर दिखायी गयी. तसवीर देखने के बाद उससे जुड़े सवाल पूछे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें