Advertisement
व्यावसायिक प्रतिष्ठान में लगी आग, लाखों की क्षति
राजू साइकिल स्टोर व न्यू गणपति शू सेंटर जला बगोदर : बगोदर के जीटी रोड पर साईं मंदिर के समीप राजू साइकिल स्टोर व न्यू गणपति शू सेंटर में सोमवार की रात आग लग गयी. घटना 9.20 बजे की है. अगलगी की घटना में दोनों दुकान जल कर खाक हो गयीं. हादसे में करीब पांच […]
राजू साइकिल स्टोर व न्यू गणपति शू सेंटर जला
बगोदर : बगोदर के जीटी रोड पर साईं मंदिर के समीप राजू साइकिल स्टोर व न्यू गणपति शू सेंटर में सोमवार की रात आग लग गयी. घटना 9.20 बजे की है. अगलगी की घटना में दोनों दुकान जल कर खाक हो गयीं. हादसे में करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है.
गनीमत यह रही कि व्यावसायिक परिसर की ऊपरी मंजिल पर सो रहे दुकान मालिक राजू बिंद व उनकी पत्नी को लोगों ने समय रहते बचा लिया. दोनों को दरवाजा तोड़ कर दूसरे मकान की छत से सकुशल निकाला गया. काफी प्रयास के बावजूद साइकिल दुकान व शू सेंटर में लगी आग देर रात तक नहीं बुझायी जा सकी थी. घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग आग बुझाने में जुटे थे. घटनास्थल पर इतनी भीड़ थी कि जीटी रोड की एक लेन में जाम लग गया.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि सड़क पार करने के दौरान राजू साइकिल स्टोर से धुआं व आग की लपटें निकलती दिखायी दी. हो-हल्ला करने पर भी ऊपरी मंजिल में सो रहे गृहस्वामी नहीं जागे. तब लोगों ने पत्थर चला कर राजू बिंद को जगाया. किसी तरह लोगों ने पति-पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाला. हादसे के पीछे शॉर्ट सर्किट की बात कही जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement