Advertisement
मुकदमों के निष्पादन में गिरिडीह एसपी नंबर वन
गिरिडीह : थाना में दर्ज मुकदमों व लंबित मामले को निष्पादित करने में गिरिडीह के एसपी पूरे राज्य में नंबर वन बने हैं. शनिवार को रांची में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के पुलिस महानिरीक्षक डीके पांडेय ने एसपी श्री द्विवेदी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया. एसपी के कार्यो की सराहना : बताया जाता है […]
गिरिडीह : थाना में दर्ज मुकदमों व लंबित मामले को निष्पादित करने में गिरिडीह के एसपी पूरे राज्य में नंबर वन बने हैं. शनिवार को रांची में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के पुलिस महानिरीक्षक डीके पांडेय ने एसपी श्री द्विवेदी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया.
एसपी के कार्यो की सराहना : बताया जाता है कि शनिवार को रांची में डीजीपी श्री पांडेय के नेतृत्व में समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई थी.
बैठक में जिन आरक्षी अधीक्षकों ने रिपोर्टिग से ज्यादा मुकदमों का निष्पादन किया था, उन्हें प्रशंसा पत्र दिया गया. राज्य भर के तीन एसपी की रिपोर्टिग बेहतर थी. ऐसे में डीजीपी ने गिरिडीह के एसपी कुलदीप द्विवेदी, जमशेदपुर के एसपी अनूप टी मैथ्यू व धनबाद के एसपी राकेश बंसल को प्रशंसा पत्र दिया.
बताया जाता है कि डीजीपी श्री पांडेय ने गिरिडीह के एसपी के कार्यो की प्रशंसा भी की.आने के ही साथ बनाया दबाव : गौरतलब हो कि श्री द्विवेदी ने गिरिडीह के एसपी का पदभार संभालते ही थानों में दर्ज होनेवाले मुकदमों व लंबित मुकदमों को निष्पादित करने का दबाव पुलिस अधिकारियों पर लगातार बनाया. प्रत्येक बैठक में मुकदमों को निष्पादित करने पर जोर दिया गया. सभी थानेदारों को तेजी से काम करने का निर्देश भी दे रखा था.
प्रत्येक दिन कांडों के निष्पादन की रिपोर्ट एसपी श्री द्विवेदी ले रहे थे. माह की समीक्षात्मक बैठक में एसपी इस मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते थे. कार्य में कोताही बरतनेवाले अधिकारी के खिलाफ निंदन जारी किया जा रहा था. एसपी के कड़े तेवर असर यह हुआ कि लंबित मुकदमों के निष्पादन में गति आयी. एसपी को प्रशंसा पत्र मिलने से जिला के पुलिस अधिकारियों व कर्मियों में खुशी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement