Advertisement
धनवार की यातायात व्यवस्था सुधारने की कवायद
– प्रशासन ने टेंपो और बस एसोसिएशन के साथ की बैठक – मेन रोड में पार्किग पर जुर्माना वसूलने का निर्देश – सड़क से अतिक्रमण हटाने पर भी हुई चर्चा राजधनवार : रोड पर पार्किग से धनवार मुख्य मार्ग में अक्सर उत्पन्न हो रही रोड जाम की समस्या से निजात दिलाने की कवायद शुरू हो […]
– प्रशासन ने टेंपो और बस एसोसिएशन के साथ की बैठक
– मेन रोड में पार्किग पर जुर्माना वसूलने का निर्देश
– सड़क से अतिक्रमण हटाने पर भी
हुई चर्चा
राजधनवार : रोड पर पार्किग से धनवार मुख्य मार्ग में अक्सर उत्पन्न हो रही रोड जाम की समस्या से निजात दिलाने की कवायद शुरू हो गयी है. खोरीमहुआ के एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी के आदेशानुसार सोमवार की देर शाम सीओ अनिल कुमार की अध्यक्षता में धनवार थाना में स्थानीय प्रशासन ने टेंपो व बस एसोसिएशन के साथ बैठक की.
बैठक का संचालन थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने किया. इस क्रम में छोटे-बड़े सभी सवारी वाहनों को रोड के बजाय बस पड़ाव में लगाने और वहीं सवारी व सामान चढ़ाने-उतारने का निर्णय लिया गया. किसी भी परिस्थिति में मेन रोड में पार्किग करने वालों से यातायात नियम के तहत सख्ती से जुर्माना लेने का प्रस्ताव पारित किया गया. बस पड़ाव में सोमवार 15 जून से ठहराव की तिथि सुनिश्चित करते हुए इसके पूर्व पड़ाव परिसर की पर्याप्त साफ- सफाई व यात्री सुविधा व्यवस्था उपलब्ध कराने पर भी चर्चा हुई.
बस पड़ाव के ठेकेदार से उनके कर्मियों तथा वाहनों से टैक्स वसूली की निर्धारित दर की सूची भी तलब की गयी. इस दौरान जिप सदस्य विनय संथालिया के सुझाव पर सब्जी दुकानदारों के लिए दुकानदारी का स्थान तय किये जाने पर भी चर्चा हुई. टेंपो संघ के अध्यक्ष विनोद पांडेय को इन निर्णयों व प्रस्तावों से टेंपो मालिकों व चालकों को अवगत कराते हुए उनके साथ रविवार से पूर्व प्रशासन के साथ बैठक कराने को कहा गया.
उनसे टेंपो नंबर व मोबाइल नंबर के साथ टेंपो मालिकों व चालकों कीसूची भी उपलब्ध कराने को कहा गया. बीच-बीच में ओवरलोडिंग व लाइसेंस चेकिंग के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. रोड पर ईंट-बालू आदि गिरा कर छोड़ने वालों तथा रोड अतिक्रमित कर ठेला-खोमचा लगाने वालों पर भी कार्रवाई की चर्चा हुई.
इस बाबत एक्शन पूर्व माइक से बाजार में प्रचार-प्रसार कराने का भी निर्णय लिया गया. निर्णयों को सोमवार से मूर्त रूप देने के पूर्व एक और बैठक थाना में करने की भी बात कही गयी. बैठक में बस एसोसिएशन के अशोक सिन्हा, प्रदीप मोदी, अजीत साव, मुखिया मंजूर आलम आदि ने भाग लिया.
बता दें कि चार जून के अंक में प्रभात खबर ने धनवार में रोड जाम की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. प्रशासन ने समस्या को संज्ञान में लेते हुए पहल शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement