23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली शराब के साथ एक गिरफ्तार

गिरिडीह : उत्पाद विभाग ने नकली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कसियाडीह निवासी प्रदीप मंडल है. प्रदीप मंडल की दुकान कोवाड़ मोड़ पर है. यहीं से उत्पाद विभाग ने नकली शराब बरामद किया है. उत्पाद निरीक्षक रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर […]

गिरिडीह : उत्पाद विभाग ने नकली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कसियाडीह निवासी प्रदीप मंडल है. प्रदीप मंडल की दुकान कोवाड़ मोड़ पर है.

यहीं से उत्पाद विभाग ने नकली शराब बरामद किया है. उत्पाद निरीक्षक रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोवाड़ मोड़ में प्रदीप मंडल की दुकान पर छापामारी की गयी. यहां से 40 बोतल नकली विदेशी शराब 35 लीटर नकली देशी शराब बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि नकली शराब अवैध शराब की बिक्री को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गयी है.

अभियान के दौरान विभाग के अवर निरीक्षक ओपी वाजपेयी समेत कई कर्मी उपस्थित थे. गौरतलब हो कि बुधवार को भी उत्पाद विभाग ने बेंगाबाद इलाके में छापामारी कर भारी मात्र में शराब के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया था. लगातार हो रही कार्रवाई से अवैध धंधेबाजों में हड़कंप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें