गिरिडीह : प्रचंड गरमी से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. गरमी के कारण दिन में क्या रात में भी लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह 9 बजे से ही लू चलना शुरू हो जाता है. यही वजह है कि दोपहर में लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहते है.
शाम छह बजे तक गरम हवा चलती रहती है. प्रचंड गरमी का सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों में दिख रहा है. पेट की आग शांत करने के लिए तपिश के बीच ये मजदूर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. गरमी का प्रभाव बच्चों पर भी पड़ रहा है. कई अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधनों से गरमी छुट्टी देने की मांग की है.