गिरिडीह : मछली मारने को लेकर हुए विवाद में गुरुवार को कुछ युवकों के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें एक युवक घायल हो गया है. घायल युवक नगर थाना क्षेत्र के कोलडीहा के रहने वाले मो. इकबाल का पुत्र इमरान(19) है. इमरान ने बताया कि वह गुरूवार को कोलडीहा नीचे तालाब मे मछली मारने गया था.
तभी मो. मिनाज और साजिद भी वहां पहुंच गये और मछली मारने के लिए जाल फेंक दिया. विरोध करने पर उनलोगों ने मारपीट करना शुरू कर दी. घायल युवक को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.