गिरिडीह : उत्पाद विभाग ने सोमवार को जमुआ थाना क्षेत्र के धुरैता गांव में छापामारी कर अवैध महुआ शराब की दो भट्ठियों को नष्ट किया है. इस दौरान 140 लीटर महुआ शराब व 800 केजी जावा महुआ बरामद किया गया है.
बरामद किये गये जावा महुआ को उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने नष्ट कर दिया है. बताया जाता है कि उत्पाद विभाग को यह जानकारी मिली थी कि धुरैता गांव में दिलीप साव उर्फ छट्ठु साव द्वारा अवैध शराब भट्ठी का संचालन किया जा रहा है. इसी सूचना पर उत्पाद निरीक्षक रंजन कुमार, कर्मी महेंद्र प्रसाद व इमलेश सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने दोपहर में जाकर उक्त स्थल पर छापामारी की और सफलता हासिल की.
उत्पाद निरीक्षक रंजन कुमार ने बताया कि शराब कारोबारी फरार हो गया है. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि यहां पर कई वर्षो से इस तरह का काम चल रहा था. गांव के दो किमी अंदर जाकर शराब की भट्ठियां खोली गयी थी. श्री कुमार ने कहा कि आगे भी शराब माफियाओं के खिलाफ विभाग की कार्रवाई चलती रहेगी.