Advertisement
भाजपा विधायक प्रतिनिधि बनने को लेकर मची आपाधापी
जोर-आजमाइश में जुटे हैं दावेदार गिरिडीह : इन दिनों भाजपा में विधायक प्रतिनिधि बनने को लेकर कार्यकर्ताओं में आपाधापी मची हुई है. इसके लिए विभिन्न दावेदारों द्वारा जोर-आजमाइश का खेल जारी है. विधायक के दिल में उतरने व उनके विश्वास को प्राप्त करने के लिए सबों ने अपनी-अपनी सक्रियता तेज कर दी है. गिरिडीह विधान […]
जोर-आजमाइश में जुटे हैं दावेदार
गिरिडीह : इन दिनों भाजपा में विधायक प्रतिनिधि बनने को लेकर कार्यकर्ताओं में आपाधापी मची हुई है. इसके लिए विभिन्न दावेदारों द्वारा जोर-आजमाइश का खेल जारी है. विधायक के दिल में उतरने व उनके विश्वास को प्राप्त करने के लिए सबों ने अपनी-अपनी सक्रियता तेज कर दी है.
गिरिडीह विधान सभा क्षेत्र की बात करें तो यहां पर आधा दर्जन दावेदार विधायक प्रतिनिधि बनने की दौड़ में हैं. यूं तो वर्तमान में विधायक निर्भय कुमार शहाबादी ने प्रशासनिक बैठकों में शामिल होने के बाद कुछ कार्यकर्ताओं को अधिकृत किया है,लेकिन विधिवत तरीके से विधायक प्रतिनिधि की जिम्मेवारी किसी को भी नहीं सौंपी है. सूत्रों के मुताबिक विधायक प्रतिनिधि बनने की दौड़ में अनूप कुमार सिन्हा, गोपाल विश्वकर्मा, निर्भय सिंह, दीपक पंडित समेत कई हैं.
मंथन के बाद होगी घोषणा : शहाबादी
गिरिडीह विस क्षेत्र के विधायक निर्भय कुमार शहाबादी ने कहा कि विधायक प्रतिनिधि के नाम की घोषणा से पहले वे इस विषय पर मंथन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विभागवार प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा की जायेगी. फिलवक्त उनकी अनुपस्थिति में कुछ कार्यकर्ताओं को प्रशासनिक बैठक में उपस्थिति के लिए अधिकृत किया गया है. श्री शहाबादी ने कहा कि जल्द ही विधायक प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement