डुमरी/इसरी बाजार : डुमरी थाना क्षेत्र के जांगीदीरी में बुधवार को चूना पत्थर के बंद खदान में तीन बच्चे डूब गये. एक बच्चे को ग्रामीणों ने बचा लिया, जबकि दो बच्चों की मौत हो गयी. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने एक बच्चे का शव खदान से निकाला. लेकिन दूसरे बच्चे का शव नहीं निकाला जा सका है.
जांगीदीरी निवासी जागेश्वर गिरि का पुत्र पंकज गिरि, पिंटू यादव का पुत्र राजेश व महेश यादव का पुत्र विवेक यादव स्नान करने बंद चूना पत्थर के खदान में गया था. स्नान के क्रम में तीनों बच्चे डूबने लगे.
वहां से गुजर रहे टेंपो में बैठे कुछ लोगों की नजर डूब रहे बच्चों पर पड़ी तो उन लोगों ने पानी में कूद कर विवेक यादव नामक बच्चे को बाहर निकाला. वहीं पंकज गिरि व राजेश यादव डूब गये.