अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद धनवार बाजार के लोग परेशान
राजधनवार : 30 जुलाई को धनवार में अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद से ही राजधनवार का मुख्य मार्ग अस्त–व्यस्त हो गया है. वहीं मुख्य मार्ग के आसपास के मुहल्लों में अंधेरा छाया है.
लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के बाद मलबे को वहीं छोड़ दिया गया है. साथ ही अतिक्रमण हटाने के दौरान बिजली के कई पोल क्षतिग्रस्त हो गये थे. जिससे आसपास की बिजली गुल है. शिकायत के बाद भी अभी तक क्षतिग्रस्त पोल की जगह नये पोल लगा कर विद्युतापूर्ति शुरू नहीं की जा रही है.
वहीं पथ की फाइनल मापी नहीं किये जाने से भी लोग अपने टूटे मकान को दुरुस्त नहीं कर पा रहे हैं.
लोगों की रोजी–रोटी छीनी : मुख्य मार्ग के अगल–बगल पर दुकान लगा कर जीवन–यापन करने वालों के समक्ष रोजी–रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. प्रशासन द्वारा दुकान हटाये जाने से लोग बेरोजगार हो गये हैं. मुख्य मार्ग में जगह–जगह मलबा पड़े रहने से वाहनों के परिचालन में भी परेशानी हो रही है. वहीं नालियां भी जाम हो गयी है. जिससे गंदा पानी घरों में घुस रहा है.
लोगों में ऊहापोह की स्थिति : सात मीटर रोड के दोनों तरफ कितनी चौड़ी नाली व फुटपाथ बननी है तथा बिजली का पोल कहां लगाया जाना है आदि कई सवाल हैं, जो लोगों को ऊहापोह में डाले हुए हैं. लोग चाह कर भी अपने टूटे घरों को नहीं बना पा रहे हैं.
राकेश सिन्हा, ओम प्रकाश साव, आनंद मोदी, संजय साव, प्रेम प्रजापति, मुरली मोदी, किशोर निषाद, बालो मोदी, भुनू मोदी, नंदकिशोर वर्णवाल, पंकज वर्णवाल, विजय निषाद, अजय गुप्ता, अनिल अग्रवाल, अनिल सिन्हा आदि ने प्रशासन व पीडब्ल्यूडी से अतिक्रमण की स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है.