गिरिडीह : सीसीएल बनियाडीह कोलियरी में मैन पावर में लगातार कमी आ रही है. इससे कार्य संस्कृति प्रभावित हो रही है. वहीं सरकारी कामकाज निपटाने में भी परेशानी आ रही है.
वर्तमान में बनियाडीह कोलियरी में लगभग 14 सौ मैन पावर है. इस श्रम शक्ति से कबरीबाद माइंस, ओसीपी माइंस, पीओ कार्यालय, सब स्टेशन, सिविल विभाग, सर्वे विभाग, इएडंएम, वर्कशॉप, स्टोर, सीपी साइडिंग, एकाउंट ऑफिस, हॉस्पीटल, वाटर सप्लाई आदि इकाइयों में काम लिया जाता है.
पूर्व में यहां पर दस हजार के आसपास में कर्मचारी हुआ करते थे. कालांतर में सेवानिवृत्ति व स्थानांतरण के कारण धीरे-धीरे यह संख्या घटती जा रही है. मैन पावर में वृद्धि को लेकर यहां के ट्रेड यूनियनों की ओर से प्रबंधन के समक्ष कई बार आवाज उठायी जा चुकी है. किंतु परिणाम सिफर रहा है. उधर सुरक्षा विभाग में मैन पावर की कमी के कारण कोयला, लोहा, डीजल की चोरी निरंतर जारी है.
इससे कंपनी को नुकसान हो रहा है. इस बाबत इंटक के जिलाध्यक्ष एनपी सिंह बुल्लू, एटक नेता ओमीलाल आजाद, श्रमिक नेता जयनाथ राणा, कोल फिल्ड मजदूर यूनियन के सचिव शिवाजी सिंह प्रबंधन से कई बार मैन पावर बढ़ाने की मांग कर चुके हैं. बहरहाल इस दिशा में स्थानीय प्रबंधन कब तक ठोस कदम उठाता है, इस पर सबों की निगाहें टिकी है.