27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक को होगा धनबाद में एकल अभियान : वोमेश

आयोजन के आकर्षण होंगे मोहन भागवत तथा ऋतंभरा-एकल विद्यालय अभियान की झलक-पूरे देश में 54000 एकल विद्यालयबच्चे जानते हैं बुनियादी शिक्षा तथा जीने के तौर-तरीकास्थानीय भागीदारी से स्कूल की स्थापना, पाठ्यक्रम, शिक्षक व समय का चयन, बच्चों को कक्षा तीन तक अनौपचारिक शिक्षागिरिडीह. एकल अभियान के अध्यक्ष व्योमेश नारायण देव ने कहा कि एक मार्च […]

आयोजन के आकर्षण होंगे मोहन भागवत तथा ऋतंभरा-एकल विद्यालय अभियान की झलक-पूरे देश में 54000 एकल विद्यालयबच्चे जानते हैं बुनियादी शिक्षा तथा जीने के तौर-तरीकास्थानीय भागीदारी से स्कूल की स्थापना, पाठ्यक्रम, शिक्षक व समय का चयन, बच्चों को कक्षा तीन तक अनौपचारिक शिक्षागिरिडीह. एकल अभियान के अध्यक्ष व्योमेश नारायण देव ने कहा कि एक मार्च को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में एकल संगम का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी जिला स्तर पर एकल अभियान ने शुरू कर दी है. श्री देव रविवार को अलकापुरी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गोल्फ ग्राउंड में आयोजित समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में साध्वी ऋतंभरा जी तथा सरसंघ चालक मोहन भागवत जी मौजूद रहेंगे. कहा कि ग्रामीण व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु वर्ष 1989 में धनबाद जिले के रतनपुर टुंडी से एकल विद्यालय की शुरुआत हुई थी. आज देश के हर प्रांत के कोने-कोने में एकल विद्यालय संचालित है. पूरे देश में 54000 एकल विद्यालय चल रहे हैं. बच्चों के शिक्षा से शुरू किया गया एकल विद्यालय का स्वरूप अब गांवों के आवश्यकताओं के आधार पर बट वृक्ष का रूप ले लिया है. इन 25 वर्षों में गांवों में चलने वाले इस कार्यक्रम को बल देने हेतु देश के महानगरों व विदेशों में बसे भारतीय समाज के लोगों का भी बड़े पैमाने पर जुड़ाव हुआ है. आज एकल अभियान दुनिया का सबसे बड़ा स्व पोषित संगठन बन गया है. उन्होंने कहा कि खंडोली में ग्राम संसाधन केंद्र की स्थापना की गयी है. इसके तहत किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. वनवासी गरीब बच्चों को कंप्यूटर व सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. मौके पर अंचल सह सचिव रिंकेश कुमार व आरोग्य योजना प्रमुख भूषण जी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें