10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द कर्मियों को डाटाबेस अपलोड करायें पदाधिकारी : डीसी

डीसी की अध्यक्षता में हुआ बैठक सह प्रशिक्षण सत्र का आयोजनचित्र परिचय : गिरिडीह. कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के निर्देशानुसार राज्य सरकार के सभी पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों के डाटाबेस को मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज किया जाना है. इसी को लेकर डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सभी कार्यालय प्रधान एवं […]

डीसी की अध्यक्षता में हुआ बैठक सह प्रशिक्षण सत्र का आयोजनचित्र परिचय : गिरिडीह. कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के निर्देशानुसार राज्य सरकार के सभी पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों के डाटाबेस को मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज किया जाना है. इसी को लेकर डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सभी कार्यालय प्रधान एवं कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटरों की बैठक सह प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. डीसी ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने कर्मियों का डाटाबेस विहित प्रपत्र में तैयार कर तीन दिनों के अंदर वेबसाइट पर अपलोड करें. अन्यथा फरवरी माह का वेतन निकासी नहीं की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कर्मियों के डाटाबेस में जन्मतिथि, योगदान की तिथि तथा सेवानिवृत्ति की तिथि सही प्रवृष्ट की गयी है कि नहीं. पूर्व में भी दिया गया था निर्देशकार्मिक विभाग ने अपने पत्र में 30 सितंबर 14 तक डाटाबेस की प्रवृष्टि कर लेने का निर्देश पूर्व में दिया था. परंतु विधानसभा चुनाव को देखते हुए 31 जनवरी 2015 तक डाटाबेस की प्रवृष्टि करने का आदेश दिया है. डीसी ने कहा कि मानव संपदा पर डाटा प्रवृष्टि करने पर सेवानिवृत्ति के फलस्वरूप मिलने वाले लाभ के लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. साथ ही वेतन, पुरजा एवं अन्य सुविधाएं ऑनलाइन प्राप्त की जा सकेगी. ये थे मौजूदबैठक में अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह, एनडीसी रामचंद्र पासवान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी वीरू प्रसाद कुशवाहा, राष्ट्रीय बचत कार्यपालक पदाधिकारी मो जुनैद अहमद समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें