पीरटांड. पीरटांड़ थानांतर्गत पालगंज मोड़ के पास बुधवार की शाम को बिजली का खंभा उखाड़ रहे सात युवकों को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ा है. बताया गया कि पालगंज से रात डीह बिजली संचरण के लिए खंभे गाड़े गये है.
बुधवार की शाम कुम्हरलालो के कुछ युवक निजी उपयोग के लिए ले खंभे उखाड़ रहे थे. इस बीच रातडीह के ग्रामीण पंहुचे और युवकों को पकड़ कर रातडीह गांव ले गये. खबर लिखे जाने तक सभी युवकों को रातडीह के लोगों ने अपने कब्जे में रखा था. इस मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी है.