चित्र परिचय : 32 – नक्सलियों द्वारा लगाया गया पोस्टर चोरी के तीन आरोपितों को सिर मुंड़ा कर घुमाया गयाआरोपितों से प्राप्त 34,500 रु जल मंदिर के प्रबंधक को सौंपामधुबन. पारसनाथ पर्वत स्थित गौतम सवामी टोंक के समीप माओवादियों ने जन अदालत लगा कर तीन चोरों को सजा दी. सजा के तौर पर बाल मुंड़वाकर चूने का टीका लगाकर पर्वत तथा मधुबन कीश्वेतांबर कोठी तक घुमाया गया. चोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई : बता दें कि पारसनाथ पर्वत स्थित टोंक में गत वर्ष फरवरी ओर मार्च के माह में दो बार चोरी हुई थी. इस दौरान न केवल दिगंबर समाज, बल्कि श्वेतांबर समाज की दान पेटी भी चुरा ली थी. पीरटांड़ थाना में अलग-अलग समाज द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. दूसरी ओर माओवादियों ने चोरी के तीन आरोपितों को पकड़कर जन अदालत में खड़ा कर दिया. इस दौरान पहाड़ के दुकानदारों, विभिन्न मंदिर व टोंकों के कर्मचारियों व डोली मजदूरों की उपस्थिति में सैकड़ों माओवादी सदस्यों ने विचार-विमर्श कर सजा मुकर्रर की. साथ ही चोरों से प्राप्त चांैतीस हजार पांच सौ रुपये जल मंदिर के प्रबंधक को सौंप दिया. बैनर के साथ जुलूस निकाला : पर्वत से निकला एक जुलूस वंदना मार्ग से होकर जैन श्वेतांबर सोसाइटी के मुख्य द्वार तक पहुंचा तथा वहां एक बैनर लगा दिया. बैनर में लिखा था : चोरों को पकड़कर जन अदालत में सजा दें. भाकपा माओवादियों को बदनाम करना बंद करें. दूसरी ओर, पीरटांड़ पुलिस ने ऐसी किसी भी खबर से पूरी तरह इनकार किया है.
माओवादी जनअदालत में चोरों को सजा
चित्र परिचय : 32 – नक्सलियों द्वारा लगाया गया पोस्टर चोरी के तीन आरोपितों को सिर मुंड़ा कर घुमाया गयाआरोपितों से प्राप्त 34,500 रु जल मंदिर के प्रबंधक को सौंपामधुबन. पारसनाथ पर्वत स्थित गौतम सवामी टोंक के समीप माओवादियों ने जन अदालत लगा कर तीन चोरों को सजा दी. सजा के तौर पर बाल मुंड़वाकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement