बगोदर. बगोदर प्रखंड के अटका गांव के धोबिया खंडास निवासी टिकैत मंडल का घर रविवार की रात को जंगली हाथियों ने तोड़ दिया और घर में रखे धान, चावल, दाल समेत अन्य खाद्य सामग्री चट कर गये.
हालांकि इस घटना में किसी जानमाल की क्षति नहीं पहुंची है. घर अन्य कमरे में सोये हुए थे. हाथियों द्वारा घर को तोड़ने के दौरान नींद टूटी और भाग कर जान बचायी. हो-हल्ला करने के बाद आसपास के लोग जग गये और मशाल जला कर हाथियों को अन्यत्र भगाया.
घटना की सूचना पाकर बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह सोमवार को अटका पहुंचे और पीडि़त परिवार से मिलें. श्री सिंह ने पीडि़त परिवार को अतिशीघ्र मुआवजा देने की मांग वन विभाग से की. इधर, हाथियों द्वारा उत्पात मचाये जाने को लेकर लोगों में भय है़ मौके पर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह के साथ माले के प्रखंड सचिव पवन महतो, बिहारी मंडल, मनोहर मंडल, राजकुमार मंडल आदि उपस्थित थे़