चित्र परिचय : 29. विधायक केदार हाजरागिरिडीह. जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि अधिकारी अपनी कार्यशैली में बदलाव लायें. केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं को दु्रत गति से धरातल पर उतार कर जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचायें. इस कार्य में किसी भी अधिकारी द्वारा कौताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उक्त बातें उन्होंने शनिवार को प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि झारखंड के संपूर्ण विकास को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से गंभीर है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है. वर्तमान में वृद्धा पेंशन योजना, स्वास्थ्य योजना समेत कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर उतार कर लोगों को लाभ प्रदान किया जा रहा है. शिक्षक नियुक्ति के मामले में भी राज्य सरकार गंभीर है. नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. जल्द ही इसका लाभ मिलना शुरू हो जायेगा. श्री हाजरा ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में भ्रष्टाचारमुक्त सरकार की परिकल्पना सार्थक होगी. मुख्यमंत्री ने पद संभालते ही स्पष्ट कर दिया है कि भ्रष्टाचार बरदाश्त नहीं की जायेगी. मुख्यमंत्री ने कोयला व पत्थर माफियाओं पर भी नकेल कसने के लिए मुख्य सचिव को स्पष्ट निर्देश दिया है. श्री हाजरा ने कहा कि विकास की योजनाओं में भी कमीशनखोरी व बिचौलियागिरी बरदाश्त नहीं की जायेगी. अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य करें.
BREAKING NEWS
कार्यसंस्कृति में बदलाव लायें अधिकारी : केदार
चित्र परिचय : 29. विधायक केदार हाजरागिरिडीह. जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि अधिकारी अपनी कार्यशैली में बदलाव लायें. केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं को दु्रत गति से धरातल पर उतार कर जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचायें. इस कार्य में किसी भी अधिकारी द्वारा कौताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उक्त बातें उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement