मोमिन सोसाइटी ने मनाया शेख भिखारी का 157 वां शहादत दिवसचित्र परिचय-23. शहादत दिवस पर माल्यार्पण करते मोमिन सोसाइटी के पदाधिकारीगिरिडीह. मोमिन सोसाइटी चौरासी पंचायत करहरबारी के बैनर तले गुरुवार को करहरबारी में शहीद शेख भिखारी व टिकैत उमराव सिंह का शहादत दिवस मनाया गया. समारोह की अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष सिद्दीक अंसारी व संचालन महासचिव चांद रशीद अंसारी ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए सोसाइटी के महासचिव चांद रशीद ने कहा कि शहीद शेख भिखारी व टिकैत उमराव सिंह ने कहा था कि इस देश में किसी भी प्रकार का अत्याचार नहीं चलेगा. हिंदू-मुसलिम की एकता को तोड़ने वाले नाकाम होंगे. शेख भिखारी व टिकैत उमराव सिंह ने देश को अंगरेजों की गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए अपनी जान तक दे दी. सिद्दीक अंसारी ने कहा कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शेख भिखारी व टिकैत उमराव सिंह ने अंगरेजों के छक्के छुड़ा दिये थे. लेकिन एक साजिश के तहत अंगरेजों ने दोनों को गिरफ्तार कर गोली मार दी और फांसी में टांग दिया. मो. अख्तर ने कहा कि इन महापुरुषों की शहादत बेकार नहीं गयी और देश के सपूतों ने आजादी हासिल की. इसके पूर्व मोमिन सोसाइटी के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर शहीदों को याद किया. समारोह में मो. असगर, मो. मनीर आलम, मो. ताजुद्दीन, मो.नूर अहमद, मो. हातिम, बबलू, नासिर, जय सिंह, शमशेर नेजाम, मो. फरीद, मो. जहूर, मो. यूनुस, मो. सत्तार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
याद किये गये शेख भिखारी व टिकैत उमराव सिंह
मोमिन सोसाइटी ने मनाया शेख भिखारी का 157 वां शहादत दिवसचित्र परिचय-23. शहादत दिवस पर माल्यार्पण करते मोमिन सोसाइटी के पदाधिकारीगिरिडीह. मोमिन सोसाइटी चौरासी पंचायत करहरबारी के बैनर तले गुरुवार को करहरबारी में शहीद शेख भिखारी व टिकैत उमराव सिंह का शहादत दिवस मनाया गया. समारोह की अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष सिद्दीक अंसारी व संचालन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement