Advertisement
प्रशिक्षणार्थियों को आत्मनिर्भर बनाना उद्देश्य
29 प्रतिभागियों के बीच प्रमाण-पत्र वितरित गिरिडीह : बैंक ऑफ इंडिया के स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के राज्य समन्वयक सह पूर्व आंचलिक प्रबंधक एससी मिश्र ने कहा कि आरसेटी द्वारा संचालित प्रशिक्षण भारत सरकार के ग्रामीण विकास की एक महत्वपूर्ण योजना है. इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाना है. […]
29 प्रतिभागियों के बीच प्रमाण-पत्र वितरित
गिरिडीह : बैंक ऑफ इंडिया के स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के राज्य समन्वयक सह पूर्व आंचलिक प्रबंधक एससी मिश्र ने कहा कि आरसेटी द्वारा संचालित प्रशिक्षण भारत सरकार के ग्रामीण विकास की एक महत्वपूर्ण योजना है.
इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाना है. ताकि वे अपने स्तर से रोजगार शुरू कर सके. उन्होंने कहा कि अब तक आरसेटी ने 541 युवक-युवतियों को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षित किया है. उन्होंने कहा कि यहां 15 दिन से 45 दिन तक का प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके बाद ऋण के लिए बैंकों को आवेदन भेजा जाता है. ताकि प्रतिभागी अपना रोजगार चालू कर सके. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का संपूर्ण खर्च भारत सरकार वहन करती है.
बतौर मुख्य अतिथि डीएसइ महमूद आलम ने कहा कि आरसेटी युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने का जो कार्य कर रही है वह प्रशंसनीय है. उन्होंने प्रतिभागियों से अपील किया कि वे सरकारी स्कूलों से संपर्क स्थापित करें, क्योंकि सरकारी स्कूलों को बच्चों का ड्रेस खरीदने के लिए राशि दी गयी है.
ऐसे प्रतिभागी स्कूलों से संपर्क कर ड्रेस डिजाइनिंग का काम ले सकते हैं. इसके बावजूद उनके स्तर से जो भी सहयोग होगा वे करने को तैयार है. कार्यक्रम का संचालन फैकल्टी बीएम झा ने किया. इस दौरान राज्य समन्वयक ने 29 प्रतिभागियों के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण किया. मौके पर वित्तीय साक्षरता केंद्र के सलाहकार आरएन मिश्र, वाहिद अली, गौरव भारद्वाज, रवि कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement