चित्र परिचय : 12 – द्वार प्रदर्शन में शामिल बीमा कर्मचारी संघ के लोग गिरिडीह. बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 26 प्रतिशत से बढ़ा कर 49 प्रतिशत करने संबंधी केंद्र सरकार के अध्यादेश के विरोध में बीमा कर्मचारी संघ ने सोमवार को भोजनावकाश के समय एलआइसी कार्यालय के समक्ष द्वार प्रदर्शन किया. इसकी अगुआई शाखा सचिव धर्मप्रकाश ने की. इसके अलावा कोल क्षेत्र में कोल ब्लॉक आवंटन के अध्यादेश का भी विरोध किया गया. धर्मप्रकाश ने कहा कि बीमा क्षेत्र में एफडीआइ के वृद्धि के लिए 2008 में बीमा कानून संशोधन विधेयक तत्कालीन केंद्र सरकार द्वारा लाया गया था लेकिन बीमा क्षेत्र के ट्रेड यूनियनों के विरोध के कारण यह बिल अभी तक पास नहीं हो पाया. केंद्र की एनडीए सरकार पिछले दरवाजे से बीमा क्षेत्र में एफडीआइ बढ़ाना चाहती है तभी तो अध्यादेश लाया गया है. केंद्र की एनडीए सरकार पूंजीपतियों व औद्योगिक घरानों के इशारे पर बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा को 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 प्रतिशत करना चाहती है. अगर केंद्र सरकार दोनों अध्यादेश को वापस नहीं लेती है तो अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ तमाम ट्रेड यूनियन को एकजुट कर संघर्ष करेगा और यह लड़ाई सड़क से संसद तक की जायेगी. मौके पर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, संजय शर्मा, उमानाथ झा, संत कुमार राय, अमित कुमार डे, विजय कुमार, अनुराग मुर्मू, संगीता सरकार, डेनियल मरांडी, राजेश कुमार उपाध्याय, दिनेश कुमार, रोशन कुमार, मुनेश्वर मुर्मू, विकास कुमार सरकार, बीबी लाल, मनोज कुमार, टिंकू कुमार, शंकर कुमार, राजकुमार अग्रवाल, मनोज कुमार सिन्हा, राजा राम आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बीमा कर्मचारी संघ ने किया द्वार प्रदर्शन
चित्र परिचय : 12 – द्वार प्रदर्शन में शामिल बीमा कर्मचारी संघ के लोग गिरिडीह. बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 26 प्रतिशत से बढ़ा कर 49 प्रतिशत करने संबंधी केंद्र सरकार के अध्यादेश के विरोध में बीमा कर्मचारी संघ ने सोमवार को भोजनावकाश के समय एलआइसी कार्यालय के समक्ष द्वार प्रदर्शन किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement