गिरिडीह. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री जयनंदन बैठा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 20 दिसंबर से 23 दिसंबर तक चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में दस सूत्री प्रस्ताव पारित किये गये. अगले तीन वर्ष के लिए कमेटी भी गठित की गयी है. झारखंड से रामाधार शर्मा सचिव पद पर निर्वाचित हुए हैं. प्रमुख प्रस्ताव : पारित प्रस्ताओं में सार्वजनिक उद्यमों में विदेशी पूंजी निवेश व निजीकरण पर रोक, पीडीएस के अंतर्गत आवश्यक वस्तुओं के नियंत्रण मूल्य पर वितरण मूल्य का नियंत्रण, बीमा, बैंकिंग व अन्य क्षेत्रों में एफडीआइ पर रोक, छठे वेतन पुनरीक्षण समिति के अनुशंसा पर वेतन निर्धारित कर 50 प्रतिशत वित्तीय भार केंद्र सरकार को वहन करने सातवें वेतन पुनरीक्षण समिति के अनुशंसा पर वेतन निर्धारण करने आदि प्रमुख हैं. शिष्टमंडल हुए सम्मानित : सम्मेलन में गिरिडीह से वासुदेव पांडेय, अशोक आजाद, कृष्णा प्रसाद, आशा चौधरी व शंकर पांडेय ने भाग लिया था. इन प्रतिनिधियों को महासंघ भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया. कहा कि राष्ट्रीय सम्मेलन में 29 राज्यों से 1253 प्रतिनिधि भाग लिया जिसमें झारखंड से 52 प्रतिनिधि शामिल हुए.
BREAKING NEWS
राष्ट्रीय सम्मेलन में दस सूत्री प्रस्ताव पारित : बैठा
गिरिडीह. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री जयनंदन बैठा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 20 दिसंबर से 23 दिसंबर तक चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में दस सूत्री प्रस्ताव पारित किये गये. अगले तीन वर्ष के लिए कमेटी भी गठित की गयी है. झारखंड से रामाधार शर्मा सचिव पद पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement