गावां: मंगलवार को गावां थानांतर्गत केंदुआडीह में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मामले में देर शाम को गावां थाना में दस नामजद सहित 20-25 अज्ञात नक्सलियों पर मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने चिराग दा, बशीर, सिद्ध, सुरंग, दिनेश, लालमोहन, पिंटू, सुनील, किशोरी, केदार समेत 20-25 अज्ञात नक्सलियों पर कांड संख्या 128/14 दफा 147, 148, 149, 307, 25 /1/4आई-बी1/2 ए/ 26/35 आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट, 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. गौरतलब हो कि मंगलवार की सुबह सर्च अभियान में लगे झारखंड जगुआर व सीआरपीएफ के जवानों पर केंदुआडीह के पास स्थित पहाड़ी से पहले से घात लगाये बैठे नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी.
इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की थी. मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने 20-20 किलो के दो लैंड माइंस बरामद किया था. थाना प्रभारी रामचंद्र रजक ने इलाके में सर्च अभियान जारी रखने की बात कही. कहा : नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.