10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी समर में एक-दूसरे पर चले दिग्गजों के तीर

बाबूलाल को जनता पर भरोसा नहीं : रघुवर गावां के पिहरा व देवरी के रानीडीह में भाजपा की चुनावी सभा गावां/देवरी/भेलवाघाटी : प्रखंड स्थित पिहरा के गांधी मैदान में भाजपा की चुनावी सभा का आयोजन शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष देवनंदन सिन्हा व संचालन योगेंद्र प्रसाद ने किया. मौके पर बतौर […]

बाबूलाल को जनता पर भरोसा नहीं : रघुवर
गावां के पिहरा व देवरी के रानीडीह में भाजपा की चुनावी सभा
गावां/देवरी/भेलवाघाटी : प्रखंड स्थित पिहरा के गांधी मैदान में भाजपा की चुनावी सभा का आयोजन शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष देवनंदन सिन्हा व संचालन योगेंद्र प्रसाद ने किया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रवींद्र राय एवं वरिष्ठ नेता कमाल खान उपस्थित थे. कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को क्षेत्र की जनता पर भरोसा नहीं है.
इसलिए वे दो जगहों से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके पूर्व भी वे रामगढ़, दुमका आदि स्थानों से चुनाव लड़ चुके हैं. दुमका की जनता ने उन्हें खारिज कर दिया तो अब धनवार व गिरिडीह से विधायक बनना चाह रहे हैं. कांग्रेस, राजद व झामुमो आदि ने मिल कर एक निर्दलीय को मुख्यमंत्री बनाकर राज्य को किस प्रकार लुटने का काम किया, यह किसी से छुपा नहीं है. माले प्रत्याशी क्षेत्र में धमकी देने का काम कर रहे हैं. लोकतंत्र में विचारों की लड़ाई होनी चाहिए. इसलिए लोकतंत्र का गला घोटने वाले को जनता बार-बार बेदखल कर रही है. पार्टी ने आइजी रहे लक्ष्मण प्रसाद सिंह को प्रत्याशी बनाया है. लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.
ये थे मौजूद : मौके पर मो. यासीन, आश्विनी प्रसाद यादव, सौदागर साव, बिनोद मिष्टकार, दिलदार हुसैन, नरेश भुईयां, बासदेव साव, बालकिशुन साव, देवनंदन साव, विजय चौधरी, जय प्रसाद, सुधीर सिंह, ईश्वरी लाल वर्णवाल आदि उपस्थित थे.
इधर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने शुक्रवार को देवरी प्रखंड के रानीडीह दुर्गा मंदिर मैदान में पार्टी प्रत्याशी केदार हाजरा के पक्ष में भी चुनावी सभा की. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में चाय बेचने वाले को भारत का प्रधानमंत्री बनाया, उसी तरह विधान सभा में भी भाजपा को पूर्ण बहुमत दें. प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि 30 वर्षो के बाद केंद्र में बहुमत की सरकार बनी और मात्र छह माह में ही नरेंद्र मोदी का डंका विदेशों में बज रहा है. कहा कि जब तक राज्य में केंद्र विरोधी सरकार रहेगी, तब तक विकास नहीं हो सकता. पार्टी प्रत्याशी केदार हाजरा ने कहा कि अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो जमुआ विधान सभा क्षेत्र के गांवों में बिजली पहुंचाने का काम किया जायेगा.
साथ ग्रामीण सड़कों दुरुस्त की जायेगी और पुल-पुलियों का भी निर्माण किया जायेगा. सभा में जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष महादेव दूबे, अनुसूचित मोरचा के जिलाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, प्रखंड अध्यक्ष सुरेश हाजरा ने भी अपने विचार रखे. मौके पर श्रीराम सिंह, वीरेंद्र तिवारी, लालगोविंद मिश्र, विजय नंदन तिवारी, परमानंद दूबे, होरिल हाजरा, पंकज राम, बनारस सिंह, राजेंद्र राय, छोटू साव, शंभु कुमार शर्मा, कृष्ण मुरारी तिवारी, सुधीर यादव, दीपक दूबे आदि मौजूद थे. इस दौरान विभिन्न दलों को छोड़ कई लोग भाजपा में शामिल भी हुए.
झारखंडियों को लुटने नहीं दिया जायेगा : शिबू सोरेन
तिसरी के झंडा मैदान में झामुमो की चुनावी सभा आयोजित
झामुमो समर्थित प्रत्याशी शफीक अंसारी के पक्ष में मांगा समर्थन
तिसरी : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि अलग राज्य की लड़ाई में कई लोगों ने अपनी जान गवांयी थी. अंत में अलग राज्य लेकर ही सांस लिया. लेकिन इस राज्य को बुरी नजर लग गयी है. कुछ लोग दोनों हाथ से राज्य को लूटना चाहते हैं. जिस प्रकार हमने लड़ कर झारखंड लिया, उसी प्रकार झारखंडियों को लुटने नहीं दिया जायेगा.
झाविमो सुप्रीमो शुक्रवार को तिसरी के झंडा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. वे यहां झामुमो समर्थित प्रत्याशी शफीक अंसारी के पक्ष में समर्थन मांगने के लिए यहां पहुंचे थे. श्री सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार ने मात्र 14 माह में कई ऐतिहासिक कार्य किये जिस पर राज्य को गर्व करना चाहिए. अगर झामुमो की सरकार राज्य में बनी तो यहां कोई बेरोजगार नहीं रहेगा. महिलाओं को सम्मान मिलेगा और राज्य का चहुंमुखी विकास होगा.
निवर्तमान विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने कहा कि एक साजिश के तहत उन्हें मैदान में उतरने नहीं दिया गया. लेकिन अब शफीक अंसारी ही उनके अधूरे कार्य को पूरा करेंगे.
झामुमो समर्थित प्रत्याशी शफीक अंसारी ने कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड को बहुत कुछ दिया है. अगर उन्हें मौका मिला तो लोगों के मान-सम्मान में कोई कमी होने नहीं दिया जायेगा. सभा की अध्यक्षता रिंकू वर्णवाल व संचालन मो सनाउल्लाह ने किया. मौके पर कंचन कुमारी, नारायण यादव, मुरली वर्णवाल, करीम अंसारी, मो क्यूम अंसारी, उमेश राम, मतयुष हेंब्रम, निलेश सिंह, मो अहमदी, मो नईम अंसारी आदि मौजूद थे.
झाविमो को उम्मीद से देख रही जनता : बाबूलाल मरांडी
गिरिडीह व डुमरी विस क्षेत्र का बाबूलाल ने किया दौरा
पीरटांड़ : झाविमो सुप्रीमो तथा गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी शुक्रवार को उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ पहुंचे. इस दौरान वे पीरटांड़ के कठवारा कार्यालय, मांझीडीह व चिरकी में चुनाव कार्यालयों में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही कोलडीहा, बदडीहा , मांझीडीह और पीरटांड़ में जनसंपर्क अभियान भी चलाया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी चुस्त थी.
इसके बाद उन्होंने डुमरी विधान सभा क्षेत्र के ऊपरीघाट में आयोजित एक सभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने झाविमो प्रत्याशी प्रदीप साहू के पक्ष मतदान करने की अपील लोगों से की. उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद 28 माह तक मुख्यमंत्री का पद संभाला. इस 28 माह के कार्यकाल में पूरे राज्य का विकास हुआ. सड़कें बनीं तो आमलोगों का काम भी सरलता से हुआ. उनके बाद आठ मुख्यमंत्री बने, लेकिन राज्य का विकास किसी ने नहीं किया. अब राज्य की जनता झाविमो की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है. मौके पर दिनेश यादव, शोभा यादव, प्राण भक्त, मनोज पंडित, शमशाद आलम, सुरेश साव, राम नारायण सिंह, अनूप मिश्र आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें