राशि समायोजन. 40 करोड़ बकाया वापसी को ले एसएसए सख्त299 ग्राशिस को एक सप्ताह की मोहलतगिरिडीह. सर्वशिक्षा अभियान ने करीब 40 करोड़ बकाये को ले सात ग्राम शिक्षा समिति के खिलाफ सर्टिफिकेट केस करने की कवायद शुरू कर दी है. इसी मामले में विभाग ने राशि के समायोजन के लिए 299 ग्राम शिक्षा समितियों के नाम नोटिस जारी किया है. राशि वापसी नहीं तो कार्रवाई : संबंधित कनीय अभियंता की रिपोर्ट के अनुसार देवरी प्रखंड के चिलखारी उमवि, सिकरूडीह आदिवासी टोला उप्रावि, झगराही उप्रावि, हथगढ़ उप्रावि समेत गांडेय प्रखंड के पुरनी सरिया उमवि, रसनजोरी उमवि, बांकीखुर्द उर्दू प्राथमिक विद्यालय में गठित ग्राम शिक्षा समिति के पास लाखों रुपये बकाया है. गांडेय सर्वशिक्षा अभियान के कनीय अभियंता रिझू मरांडी ने विभाग को दिये प्रतिवेदन में कहा कि पुरनी सरिया उमवि के पास 9.36 लाख, रसनजोरी उमवि के पास 14 लाख व बांकीखुर्द उर्दू प्राथमिक विद्यालय के पास 5.34 लाख की राशि उनके खाते में पड़ी है. इसके बाद भी विद्यालय भवन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. केस करने की तैयारी शुरू : कनीय अभियंता के जांच प्रतिवेदन के आधार पर डीएसइ ने देवरी प्रखंड के चार व गांडेय प्रखंड की तीन ग्राम शिक्षा समिति के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस करने की तैयारी शुरू कर दी है. इस संबंध में डीएसइ महमूद आलम ने बताया कि जिले भर में 299 ग्राम शिक्षा समिति को राशि वापस करने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर सर्वशिक्षा अभियान को चेक के माध्यम से राशि वापस नहीं की गयी तो संबंधित ग्राशिस के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
सात ग्राशिस के खिलाफ होगा सर्टिफिकेट केस
राशि समायोजन. 40 करोड़ बकाया वापसी को ले एसएसए सख्त299 ग्राशिस को एक सप्ताह की मोहलतगिरिडीह. सर्वशिक्षा अभियान ने करीब 40 करोड़ बकाये को ले सात ग्राम शिक्षा समिति के खिलाफ सर्टिफिकेट केस करने की कवायद शुरू कर दी है. इसी मामले में विभाग ने राशि के समायोजन के लिए 299 ग्राम शिक्षा समितियों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement