गांडेय : 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से रविवार को एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल को तत्काल गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया.
घटना की जानकारी देते हुए जामजोरी पंचायत के पंसस नर्जुल हक ने बताया कि रविवार को पंदनिया निवासी खेला बास्के का पुत्र सोनालाल बास्के घोसको से अपने गांव आ रहा था. इसी क्रम में 11 हजार वोल्ट का जर्जर तार गिरा और वह उसकी चपेट में आ गया.