गिरिडीह/तिसरी : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गये हैं. पहली घटना तिसरी थाना क्षेत्र के गुमगी की है. यहां पर जमीन विवाद को ले मां-बेटे के साथ मारपीट की गयी है.
घटना में किशुन राउत की 60 वर्षीय पत्नी सोहवा देवी और पुत्र धनेश्वर राउत घायल हो गये हैं. इनका कहना है कि इन पर बाबूलाल राउत, दुलारचंद राउत, रघु राउत समेत छह लोगों ने टांगी से वार किया, जिससे दोनों घायल हो गये. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चला रहा है.
इधर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पालमो में झारखंडी राय की पिटाई उसी के सौतेल भाई टेकलाल राय ने कर दी. झारखंडी का कहना है कि उसका सौतेला भाई उससे बार-बार वेतन का पैसा मांगता है. नहीं देने पर उसकी पिटाई की गयी है.